15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

बिहारी महासभा ने मकर संक्रांति पर किया खिचड़ी एंव दही चूड़ा सहभोज कार्यक्रम का आयोजन, 23 जनवरी को बसंत पंचमी का भव्य आयोजन करेगी सभा, मंत्री रेखा के पति के बयान की निंदा की..

देहरादून: देहरादून में बिहारी महासभा ने मकर संक्रांति के अवसर पर दही चूड़ा सहभोज का आयोजन किया ।आयोजन में दही चूड़ा खिचड़ी प्रसाद बनाकर महासभा के सदस्यों एवं पदाधिकारी ने प्रसाद ग्रहण किया । बैठक को संबोधित करते हुए बिहारी महासभा के सचिव चंदन कुमार झा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष की बिहारी महासभा 23 जनवरी के दिन बसंत पंचमी का कार्यक्रम करेगी ।कार्यक्रम में लोक परंपराओं और उत्तराखंड और बिहार की संस्कृति से जोड़ते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।इसके लिए बिहार से कलाकारों को भी आमंत्रण दिया गया है ।कार्यक्रम की रूपरेखा और विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है ।

बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व देश के विभिन्न हिस्सों में अलग-अलग नामों और परंपराओं के साथ मनाया जाता है। जो भारतीय संस्कृति की विविधता और एकता का प्रतीक हैं। इसी क्रम मे उत्तराखंड मे भी ये पर्व धूम-धाम से मनाया गया , यह पर्व सूर्य देव की आराधना,ऋतु परिवर्तन और प्रकृति के साथ सामंजस्य का संदेश देता है।

बैठक को संबोधित करते हुए महासभा के कोषाध्यक्ष सी ए रितेश कुमार ने कहा कि मकर संक्रांति का त्योहार जीवन में सकारात्मक सोच के साथ निरंतर कर्म के पथ पर अग्रसर रहने की प्रेरणा देता है। यह पावन पर्व मांगलिक कार्यों के शुभारंभ से भी जुड़ा हुआ है। बिहारी महासभा 15 वर्ष से हर साल मकर संक्रांति पर खिचड़ी दही चूड़ा सहभोज कार्यक्रम का आयोजन करती हैं। राजपुर रोड स्थित शिव बाल योगी आश्रम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहाँ बिहार और पूर्वांचल समाज के लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान लोगों ने मकर संक्रांति पर खिचड़ी और दही चूड़ा खाया। बिहारी महासभा बैठक मे मौजूद वक्ताओं ने कहा कि मकर संक्रांति के महत्व को बताते हुए कहा कि यह पर्व सनातन धर्म का महान पर्व है जिसमें भगवान सूर्य और विष्णु की पूजा की जाती हैं।

BMS की मांग …..माफी मांगे गिरधारी लाल साहू

बिहारी महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह ने कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा बिहार की लड़कियों पर दिए गए बयान की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस तरह की भाषा पूरी तरह निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि किसी जिम्मेदार व्यक्ति को बोलते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उनके घर में स्वयं महिला सशक्तिकरण, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाली कैबिनेट मंत्री हैं, ऐसे में इस प्रकार का बयान न केवल बिहार की महिलाओं बल्कि पूरे देश की महिलाओं का अपमान है। उन्होंने मांग की कि भारतीय जनता पार्टी और सरकार को इस मामले में संज्ञान लेकर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की बयानबाजी की पुनरावृत्ति न हो।

बिहार महासभा के दही चूड़ा/ बसंत पंचमी तैयारी कार्यक्रम बैठक में महासभा के अध्यक्ष ललन सिंह सचिन चंदन कुमार झा कोषाध्यक्ष रितेश कुमार सह सचिव प्रभात कुमार पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह संस्थापक सदस्य डॉ रंजन कुमार के साथ-साथ शशिकांत गिरी, डॉक्टर रंजन कुमार, ओमकार त्रिपाठी ,आलोक सिंह, हरिश्चंद्र झा ,बिनय यादव ,उमेश राय ,धर्मेंद्र कुमार, रवि यादव ,गणेश साहनी ,शंकर दास ,मनोज साहनी ,सहित सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया

Related posts

जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर व एसएसपी ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन और पुलिस की सख्त कार्यवाही

Uttarakhand Vidhansabha

“अंकिता हत्याकांड: लोक कलाकारों ने भी उठाई CBI जांच की मांग”

Uttarakhand Vidhansabha

50 सेकंड में हत्या… वो चाकू घोंपता रहा, कृति तड़पती रही; बेंगलुरु PG मर्डर केस का आरोपी अरेस्ट

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment