Local & National News in Hindi

नैनीताल में तेज गति से आ रही स्कूटी दुकान का शीशा तोड़कर अंदर घुसी

0 50

रिपोर्ट: भुवन सिंह ठठोला

नैनीताल : नैनीताल के कमेटी लाइन क्षेत्र में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी। हादसे में स्कूटी सवार युवक घायल हो गया जबकि दुकान का सीशा चकना चूर हो गया।

नैनीताल के मल्लीताल स्थित कमेटी लाइन में एक स्कूटी अनियंत्रित होकर आई.सॉफ्ट. कंप्यूटर की दुकान में घुस गई। जिसके बाद राहगीर और पड़ोस के लोगो ने स्कूटी और उसमें सवार युवक को दुकान से बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार युवक मस्जिद तिराहे से हाई कोर्ट जाने वाले मार्ग पर अपने स्कूटी से काफी तेजी से जा रहा था जब अचानक वाहन के संतुलन बिगड़ा और वो सीधा कंप्यूटर की दुकान में जा घुसा। चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था और गाड़ी का नंबर भी नहीं आया था। और युवक क़ो अच्छे से स्कूटी चलाना भी नहीं आती थी।गनीमत रही को युवक को हल्की फुल्की चोट आई है और हादसे के समय दुकान में कोई ग्राहक मौजूद नही था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। पहले भी इस मार्ग में कई लोग दुर्घटना में घायल हुए और एक महिला को अपनी जान गंवानी पड़ी।

पार्किंग बनने में और भी जाम का सामना करना पड़ रहा है। पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दो पहिया वाहन बहुत तेज गति से इस मार्ग में चलते हैं और पैदल चलने वाले लोगो और पर्यटक़ो के साथ साथ स्कूली बच्चों को भी परेशानी सामना करना पड़ता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.