Local & National News in Hindi

ऋषभ पंत जब NCA में अकेले थे, तब टीम इंडिया के किस खिलाड़ी को देखकर हुए खुश?

30

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत जब से क्रिकेट एक्शन में लौटे हैं, उन पर हर किसी की नजरें हैं. दिसंबर 2022 में हुए भीषण सड़क हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसके बाद वो करीब 15 महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे. आईपीएल 2024 से पंत की वापसी हुई और अब वो टीम इंडिया के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका पहुंच चुके हैं. पंत की वापसी से हर कोई खुश है लेकिन जब पंत खुद वापसी के लिए मेहनत कर रहे थे, तब एक चोटिल खिलाड़ी के कारण उनका अकेलापन दूर हुआ और वो खुश थे.

एक्सीडेंट के बाद से ही पंत की वापसी का सफर बेहद लंबा रहा. पहले तो उन्हें अपने घुटने की सर्जरी से गुजरना पड़ा और फिर रिहैबिलिटेशन की मुश्किल, थकाऊ और उबाऊ प्रोसेस को भी पूरा करना पड़ा, जिसके कारण वो पूरी तरह फिट होकर लौटे. इस दौरान उन्होंने लंबा वक्त बेंगलुरु में मौजूद नेशनल क्रिकेट एकेडमी में गुजारा, जहां अक्सर वो अकेले ही रहते थे.

NCA में पंत को मिला साथ

बीच-बीच में कुछ चोटिल खिलाड़ियों की मौजूदगी ने जरूर पंत का अकेलापन दूर किया और ऐसे ही एक खिलाड़ी के बारे में पंत ने बताया है. न्यूयॉर्क में टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उन्होंने बताया कि टीम इंडिया में वापसी करना उनके लिए सबसे अच्छा एहसास रहा है. इस दौरान सूर्यकुमार यादव भी उनके साथ पहुंच गए और उनसे बात करने लगे. पंत ने सूर्या से कहा कि जब वो NCA में थे, तब सूर्यकुमार यादव का भी उन्हें साथ मिला. इस पर सूर्या ने कहा कि उनकी चोट को पंत ने इंजॉय किया, तो पंत ने कहा वो NCA में अकेलापन महसूस कर रहे थे और ऐसे में सूर्या के वहां होने से उन्हें अच्छा महसूस हुआ.

अमेरिका में पॉपुलर होगा क्रिकेट

इसके आगे पंत ने प्रैक्टिस सेशन और न्यूयॉर्क के बारे में भी बात की. टीम इंडिया न्यूयॉर्क के शहर नैसो काउंटी में है, जहां टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं. पंत ने बताया कि फिलहाल टीम यहां के माहौल में खुद को ढाल रही है क्योंकि यहां पर सूरज की रोशनी भी भारत की तुलना में ज्यादा तेज है. उन्होंने साथ ही इस वर्ल्ड कप को अमेरिका में खेल को पॉपुलर करने के लिए अहम बताया.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.