Local & National News in Hindi

अलीराजपुर में बुराड़ी जैसा कांड, फंदे पर लटके मिले एक ही परिवार के 5 लोग

21

दिल्ली में 1 जुलाई 2018 को दिल्ली के बुराड़ी में हुए सामूहिक सुसाइड केस तो आपको याद ही होगा. छह साल पहले हुए इस घटना में एक ही परिवार के 11 लोगों ने सामूहिक सुसाइड किया था. ठीक इसी तरह की घटना सोमवार को मध्य प्रदेश के अलीराजपुर में देखने को मिली है. यहां एक ही परिवार के पांच लोगों के शव घर के अंदर फंदे से लटके हुए मिले हैं. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह सामूहिक सुसाइड केस है या फिर 4 लोगों की हत्या के बाद सुसाइड का मामला है.

फिलहाल सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों शवों को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामला अलीराजपुर के गुनेरी पंचायत के ग्राम राउड़ी का है. पुलिस के मुताबिक इस गांव में रहने वाले राकेश, उनकी पत्नी ललिता, बेटी लक्ष्मी, बेटा प्रकाश और अक्षय के शव घर के अंदर फंदे से लटके मिले. सबसे पहले शवों को राकेश के काका ने देखा और शोर मचाकर ग्रामीणों व पुलिस को सूचना दी.

कई एंगल से जांच कर रही है पुलिस

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की. पुलिस पता करने की कोशिश कर रही है कि यह घटना क्यों हुई. क्या राकेश किसी मजबूरी में फंसे थे, जो इन्होंने अपने पत्नी बच्चों को फंदे पर लटकाकर खुद सुसाइड कर लिया या फिर किसी बाहरी व्यक्ति ने इन सभी को फांसी दी है. अलीराजपुर के एसपी राजेश व्यास के मुताबिक सुबह सात बजे राकेश के काका घर पर आए तो दरवाजा अंदर से बंद था.

अभी तक नहीं मिला घटना का ओर छोर

खटखटाने के बाद भी नहीं खुला तो उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा और अंदर का दृश्य देखकर पड़ोसियों को खबर की. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि अब पुलिस जांच कर रही है कि इस घटना के पीछे कोई साजिश तो नहीं. इसके अलावा इसे सामूहिक हत्या और सामूहिक आत्महत्या के एंगल से भी देखा जा रहा है. हालांकि अभी इस मामले में कोई ओर छोर नहीं मिल सका है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.