Local & National News in Hindi

ट्रेनी IAS पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, ट्रेनिंग पर तत्काल रोक, मसूरी अकादमी वापस बुलाया गया

44

महाराष्ट्र के वाशिल जिले में तैनात ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पूजा की ट्रेनिंग रद्द कर दी गई है. उनको मसूरी अकादमी में वापस बुलाया गया है. 23 जुलाई तक रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (उत्तराखंड) ने महाराष्ट्र से पूजा का ट्रेनिंग प्रोग्राम रद्द किया है. अकादमी ने महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव को लेटर लिखा है.

डिप्टी डायरेक्टर एस. नवल की ओर से महाराष्ट्र सरकार के मुख्य सचिव को जारी लेटर में कहा गया है कियह निर्णय लिया गया है कि पूजा खेडकर, आईएएस-2023 बैच के प्रशिक्षण को रोक दिया जाए. उन्हें आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए तुरंत अकादमी में वापस बुलाया जाए. राज्य सरकार से अनुरोध है कि प्रोबेशनर को तुरंत कार्यमुक्त किया जाए. उन्हें जल्द से जल्द अकादमी में शामिल होने की सलाह दी जाए.

Letter

पूजा के मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच करेगी पुलिस

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुणे पुलिस पूजा खेडकर की ओर से दिए गए मेडिकल सर्टिफिकेट की सत्यता की जांच की जाएगी. 2023 बैच की अधिकारी खेडकर ने यूपीएससी को कई मेडिकल सर्टिफिकेट दिए थे. इनमें से एक दृष्टि दिव्यांगता का है.

आरोप है कि 34 साल की पूजा खेडकर ने नौकरी पाने के लिए गलत लाभ उठाए हैं.उन्होंने खुद को दिव्यांग और अन्य पिछड़ा वर्ग का बताया था. इन सर्टिफिकेट की जांच के लिए मुख्य आयुक्त दिव्यांगजन कार्यालय ने पुणे पुलिस और जिलाधिकारी को लेटर लिखा है.खेडकर पर पुणे में तैनाती के दौरान अधिकारों के दुरुपयोग का भी आरोप है.

Letter

एडमिशन के दौरान जमा किया था फिटनेस प्रमाणपत्र

अधिकारों के दुरूपयोग और दिव्यांगता सर्टिफिकेट को लेकर आरोपों में घिरीं पूजा खेडकर ने 2007 में एक निजी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने के दौरान फिटनेस सर्टिफिकेट जमा किया था. इसमें शारीरिक या मानसिक, किसी तरह की दिव्यांगता का जिक्र नहीं था.

हर दिन नई-नई फर्जी बातें सामने आ रही हैं

बीते दिन पूजा के आवास पर पुलिस पहुंची थी. इसको लेकर उन्होंने प्रतिक्रिया दी है. पूजा ने कहा,अगर पुलिस मुझसे पूछताछ नहीं करती तो मैं पुलिस को बुला लेती. मुझे मीडिया पर पूरा भरोसा है. हमें भी अपना कर्तव्य निभाना चाहिए.कुछ विषय, जिनके बारे में मैं बात नहीं कर सकती.हर दिन नई-नई फर्जी बातें सामने आ रही हैं.

पूजा ने कहा, मैंने खुद रात में पुलिस को फोन किया था क्योंकि मुझे कुछ दिक्कतें थीं. मैं उन्हें इसके बारे में सूचित करना चाहती थी.मेरे साथ हर दिन घटनाएं घटित हो रही हैं.कोई मेरे बारे में गलत जानकारी दे रहा है.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.