19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
क्राइममध्यप्रदेश

29 लाख की स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार, ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने की बड़ी कार्रवाई

ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लाखों की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई स्मैक की कीमत लगभग 29 लाख रूपए है। इसके अलावा आरोपी के पास से एक टच स्क्रीन मोबाइल, एक स्कूटी बरामद की है। आरोपी पूर्व से आदतन अपराधी है और पहले भी कई गंभीर मामलों में गिरफ्तार होकर जेल काट चुका है।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि मेला ग्राउण्ड में सुलभ कॉम्पलेक्स के पास स्कूटी पर स्मैक तस्कर पहुंचा है। सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को मौके पर ही धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम संजय जाटव पुत्र अतर सिंह निवासी शब्दप्रताप आश्रम लक्ष्मण तलैया बताया। पुलिस टीम द्वारा संजय जाटव की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से स्मैक बरामद की गईं। जब्त की गई 290 ग्राम स्मैक की कीमत लगभग 29 लाख रूपए पाई गई।

आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करके गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने उत्तर प्रदेश से स्मैक लाकर ग्वालियर में बेचना बताया। पूछताछ में स्मैक तस्कर से स्थानीय नेटवर्क के संबंध में भी जानकारी मिली है, जिस पर क्राइम टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। तस्कर के खिलाफ पूर्व से डेढ़ दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध हैं।

Related posts

प्रधानमंत्री कालेज आफ एक्सीलेंस के व‍िद्यार्थी ग्रे कलर के शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आएंगे

Uttarakhand Vidhansabha

एप से महिला टीचर की आवाज में बात… ऐसे लड़कियों को बुलाते, 7 छात्राओं से रेप; 3 अरेस्ट

Uttarakhand Vidhansabha

पुलिस पकड़ने पहुंची तो दुष्कर्म के आरोपित ने चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में हो गया घायल

Uttarakhand Vidhansabha