11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
व्यापार

अमूल के बाद महंगा हुआ पराग का दूध, एक लीटर मिल्क के लिए अब देने होंगे इतने रुपए

महंगाई की मार अब खाने के समान पर तेजी से दिख रही है. अमूल के बाद पराग दूध ने भी कीमतों में बदलाव किया है. अब पराग के एक लीटर दूध के लिए 2 रुपए अधिक देने होंगे. यह बदलाव दोनों वैरायटी पैक में की गई है. अब पराग टोंड दूध बाजारों में 54 रुपए के बजाय 56 रुपए में मिलेगा. वहीं पराग गोल्ड 1 लीटर की कीमत 66 रुपए से बढ़कर 68 रुपए हो गई है.

प्रति लीटर दो रुपए की हुई बढ़ोतरी

पराग डेयरी के जीएम विकास बालियान ने बताया कि पराग के बाजारों में मिलने वाले 1 लीटर वाले दोनों दूध पैक के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इसके अलावा, आधा लीटर वाले पैक में भी एक-एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है. पराग गोल्ड आधा लीटर की कीमत 33 रुपए से बढ़कर 34 रुपए हो गई है. इसके अलावा, आधा लीटर पराग स्टैंडर्ड अब 30 रुपए की जगह 31 रुपए का हो गया है. साथ ही आधा लीटर टोंड दूध 27 रुपए की बजाय 28 रुपए का हो गया है.

33 हजार लीटर दूध की है खपत

पराग डेयरी जनरल मैनेजर ने बताया कि दो जून को अमूल समेत अन्य दूध उत्पादक कंपनियों ने कीमतों में बढ़ोतरी की थी. गर्मी के कारण दूध का उत्पादन भी कम हो रहा है. पराग हर दिन करीब 33 हजार लीटर दूध की आपूर्ति कर रहा है. किसानों के तरफ से ही दूध की कीमत में भी वृद्धि हुई है, जिसके कारण कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी की है.

अमूल ने इतने रुपए बढ़ाए थे दाम

अमूल की नई कीमतों के मुताबिक, अमूल गोल्ड आधा लीटर अब 32 रुपए से बढ़कर 33 रुपए हो गया है. अमूल ताजा 500 एमएल की कीमत 26 रुपए से बढ़कर 27 रुपए हो गई है. अमूल शक्ति 500 एमएल अब 29 रुपए से बढ़कर 30 रुपए हो गया है. अमूल ताजा के छोटे पाउच को छोड़कर सभी दूध के दाम 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. अहमदाबाद में अमूल गोल्ड का 500 मिलीलीटर का पैक अब 33 रुपए में मिलेगा. अमूल शक्ति पैक 30 रुपए में और अमूल ताजा 27 रुपए में मिलेगा.

Related posts

Budget 2024 में सोना-चांदी पर बड़ा ऐलान, 3,700 रुपए सस्ता हुआ गोल्ड

Uttarakhand Vidhansabha

हलवा सेरेमनी के बाद ‘लॉक’ हुए वित्त मंत्रालय के अधिकारी, अब बजट पेश होने के बाद ही जा पाएंगे घर, ये है वजह

Uttarakhand Vidhansabha

रक्षा क्षेत्र में और मजबूत होगा भारत, जानिए बजट में डिफेंस को क्या मिला

Uttarakhand Vidhansabha