19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

आगरा: पहले खाई दाल बाटी फिर तोड़ी तिजोरी, करोबारी के घर से चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

उत्तर प्रदेश के आगरा में चोरों की हैरान करने वाले करतूत सामने आई है. चोरों ने मलपुरा के ककुआ की क्रिस्टल कॉलोनीं में बंद पड़े घर को चोरी के लिए निशाना बनाया. चोरों इतने आश्वस्त और बेखौफ थे, उन्होंने पहले अपने पेट पूजा का इंतजाम किया. चोरों ने देखा कि घर में दाल बाटी चूरमा रखा हुआ है. पहले चोरों ने चोरी की मेहनत के लिए एनर्जी जुटाई, उसके बाद आगे का कार्यक्रम शुरू किया.

चोरों ने जब पूरी तरह से अपने पेट भर लिए तब उन्होंने घर में रखे गहने, रुपए, मूर्ति की तलाश की और अपनी सब इकट्ठा करने के बाद वहां से चलते बने. चोरी के समय घर में कोई मौजूद नहीं था. परिवार के सभी लोग बाहर गए हुए थे, इसलिए चोरों ने मौके का फायदा उठाया. जब परिवार के लोग वापस लौटे तो घर की हालत देखकर उनके होश उड़ गए.

क्या-क्या किया चोरी?

क्रिस्टल कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्र सिंह ने बताया कि उनके पास एक मिठाई की दुकान है. उनके घर में चोरों ने पार्टी की और सारा कीमती सामान वहां से लेकर चलते बने. उन्होंने बताया कि घर से बाहर जाने से पहले घर पर दाल बाटी चूरमा बनाया था, लेकिन अचानक मां की तबीयत की खबर सुनते वो उनके पास चले गए. घर का ताला टूटा हुए देखकर आस-पड़ोस के लोगों ने उन्हें फोन करके बताया कि आपके घर का ताला तो टूटा हुआ है.

घर के ताला टूटने की सूचना मिलने पर वो अपने घर वापस लौटे. घर का हाल देखते ही उनके होश उड़ गए. किचन में रखा दाल बाटी चूरमा खत्म था और घर से गणेश-लक्ष्मी जी की मूर्ति, 2 लाख रुपए कैश और कई गहनें घर से गायब थे. यहां तक कि चोरों ने घर से बर्तन और कपड़े भी चुराकर अपने साथ ले गए. चोरों की ये करतूत जानकर हर कोई हैरान है.

Related posts

ससुर ने बहू के नाम की संपत्ति, पति से हुआ विवाद… पेंचकस से घोंपकर पत्नी को मार डाला

Uttarakhand Vidhansabha

‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी?

Uttarakhand Vidhansabha

राम मंदिर में पानी टपका या नहीं? मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास के दावे पर निर्माण समिति ने बताया सच

Uttarakhand Vidhansabha