19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

बरेली: बर्थडे पार्टी मना कार से लौट रहे थे 4 दोस्त, डीसीएम वाहन से टक्कर; 3 की दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश के बरेली में भीषण सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम और ऑल्टो कार की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, वहीं एक का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कार में 4 युवक सवार थे, जो कि दोस्त थे.

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. हादसे में कार और डीसीएम बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. पुलिस ने क्रेन को बुलाकर शवों को बाहर निकलवाया. एक्सिडेंट के बाद रोड पर दोनों ओर जाम लग गया.

चारों दोस्त बर्थडे पार्टी मना कर लौट रहे थे

बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव के पास एक डीसीएम वाहन बरेली शहर की तरफ से आ रहा था, जबकि शाही थाना क्षेत्र के रहनेवाले चार युवक कार से दिल्ली रोड की तरफ जा रहे थे. चारों दोस्त बर्थडे पार्टी मना कर जा रहे थे.

डीसीएम और कार की आमने-सामने की टक्कर

कार में कामरान, जुनैद, सोनू और ताजीम सवार थे. डीसीएम और कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत में कार सवार तीन दोस्तों मौत हो गई. जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने जख्मी को पहले जिला अस्पताल भेजा, फिर अब उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालत अभी नाजुक बनी हुई है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच हो रही है.

क्या बोले एसपी?

वहीं एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि डीसीएम और ऑटो कार की टक्कर हुई थी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. एक ही हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. डीसीएम के ड्राइवर की तलाश की जा रही है. पुलिस ने बताया कि मृतकों के घरवालों को सूचना भेज दी गई है.

Related posts

अमेठी में गुंडागर्दी! मामूली सी बात पर बवाल, पूर्व सैनिक को बीच सड़क पीटा

Uttarakhand Vidhansabha

उत्तर प्रदेश: पत्नी गई मायके तो नाराज हुआ युवक, घर में पंखे पर लटकी मिली लाश

Uttarakhand Vidhansabha

चीखती रही बहू, पीटते रहे दरिंदे… दहेज में नहीं लाई बाइक तो महिला को पेड़ से बांधकर पीटा

Uttarakhand Vidhansabha