19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

बुरहानपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 10 पिस्टल के साथ पकड़ाया आरोपी

बुरहानपुर। बुरहानपुर जिले के पाचोरी गांव में सिकलीगरों द्वारा अवैध रूप से हथियार बनाने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। शाहपुर थाना पुलिस ने गांव के एक सिकलीगर से फिर दस देसी पिस्टल बरामद की हैं। ये पिस्टल लेकर वह तस्कर को सौंपने जा रहा था, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सिंधखेड़ा गांव के पास घेराबंदी कर उसे दबोच लिया।

आरोपित ठाकुर सिंह बरनाला उम्र 27 वर्ष निवासी पाचोरी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि 26 मई को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सिकलीगर अवैध हथियारों की बड़ी खेप तस्कर को सौंपने जा रहा है।

जिसके बाद थाना प्रभारी शाहपुर अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में टीम का गठन कर घेराबंदी के लिए रवाना किया गया था। इस टीम ने आरोपित को रोका तो बाइक पर एक सफेद थैली लटकी मिली। इस थैली की जांच करने पर दस पिस्टल बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपित की बाइक क्रमांक एमएच 20 बीएच 1983 को भी जब्त कर लिया है।

 

पिता और तीन भाई भी अवैध हथियारों के साथ पकड़े जा चुके हैं

एसपी देवेंद्र पाटीदार ने बताया कि ठाकुर सिंह का पिता बराड़ सिंह बरनाला और उसके तीन अन्य भाई भी पूर्व में अवैध हथियारों के निर्माण और तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए जा चुके हैं। यह पूरा परिवार अवैध हथियारों के निर्माण में संलग्न है। पुलिस ने पाचोरी गांव में दबिश देना शुरू किया तो सिकलीगरों ने आसपास के जंगल को अपना ठिकाना बना लिया है।

जंगल में ही फैक्ट्री लगाकर रात में अवैध रूप से पिस्टलों का निर्माण कर रहे हैं और विभिन्न राज्यों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। बीते एक साल में पुलिस अस्सी से ज्यादा देसी पिस्टलें बरामद कर चुकी है। अवैध हथियारों की इस खेप को पकड़ने में थाना प्रभारी के अलावा उप निरीक्षक अजय सिंह चौहान, एएसआइ दिलीप सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज मोरे, दीपेन्द्र सिंह तंवर, टीकम सिंह रावत, आरक्षक अक्षय पटेल की अहम भूमिका रही है।

Related posts

वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने पेश किया बजट, शिक्षकों के 11 हजार और पुलिस के 7500 पदों पर होगी भर्ती, 6 शहरों में चलेंगी 552 ई-बस

Uttarakhand Vidhansabha

शिवपुरी में किसान के घर पर दिनदहाड़े लाखों रुपए की चोरी, खेत पर काम कर रहा था परिवार

Uttarakhand Vidhansabha

दमोह की व्‍यारमा नदी में मगरमच्छ का आतंक, एक बच्चे को पानी में खींच ले गया… युवक का पैर काटा

Uttarakhand Vidhansabha