मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जहां एसओजी और काठगोदाम पुलिस टीम ने 1 किलो 133 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने जानकारी देते हुए बताया की पकड़े गए तस्कर भीमताल और बनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले हैं जो लंबे समय से चरस की तस्करी कर रहे थे पकड़ी गई चरण की कीमत 2 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। एसएसपी ने बताया कि अब पुलिस इस जांच में जुट गई है कि यह तस्कर आखिर कहां से चरस लेकर आ रहे थे और किसे सप्लाई करने जा रहे थे इसके साथ ही उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को स्मैक को लेकर भी बड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
