19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
व्यापार

उधारी, टैक्स या GST… सरकार कहां से करती है सबसे ज्यादा कमाई?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश किया. बजट दस्तावेज में सरकार के आय-व्यय का पूरा ब्यौरा दिया गया. बताया गया कि सरकार के पास कहां से कितना पैसा आएगा और यह कहां-कहां जाएगा. केंद्र सरकार के पास टैक्स और नॉन-टैक्स दोनों तरह के सोर्सेज से पैसा आता है. आमतौर पर माना जाता है कि सरकार सबसे ज्यादा कमाई टैक्स से करती है, लेकिन बजट दस्तावेज बताता है किसरकार सबसे ज्यादा उधारी देकर कमाई करती है.

सदन में मंगलवार को पेश हुए बजट के दस्तावेज में सरकार ने बताया है कि वो वित्त वर्ष 2024-25 में सबसे ज्यादा 27 फीसदी कमाई उधारी से करेगी. जानिए सरकार कहां से पैसा कमाएगी और कहां खर्च करेगी.

उधारी के बाद सबसे ज्यादा कमाई टैक्स से

सरकार उधारी के बाद सबसे ज्यादा 19 फीसदी कमाई इनकम टैक्स से करती है. इसके बाद उनकी कमाई का 18 फीसदी हिस्सा जीएसटी और 17 फीसदी कॉर्पोरेशन टैक्स से आता है. वहीं, 5 फीसदी एक्साइज ड्यूटी से सरकार वसूली करती है.

टैक्स हमेशा से ही सरकार की आमदनी का सबसे बड़ा जरिया रहा है. भारत में कई तरह के टैक्स और ड्यूटी का चलन है, इनके जरिए सरकार के पास एक बड़ी रकम पहुंचती है, जो सरकार की कमाई को बढ़ाने का काम करती है. लेकिन कमाई के मामले में अभी भी उधारी ही अर्निंग का सबसे बड़ा हिस्सा है.

कहां जाएगा सरकार का पैसा?

सरकार सबसे ज्यादा पैसा राज्यों को टैक्स का भुगतान करने में खर्च करती है. बजट दस्तावेज के मुताबिक, केंद्र सरकार 21 फीसदी टैक्स पर राज्यों की हिस्सेदारी होगी. वहीं, कर्ज का भुगतान करके के लिए सरकार 19 फीसदी राशि खर्च करेगी. इसके अलावा 8 फीसदी तक पैसा केंद्रीय योजनाओं में और 4 फीसदी पेंशन देने में खर्च करेगी.

डिफेंस सेक्टर में इस वित्त वर्ष में सरकार अपने खर्च का 8 फीसदी खर्च करेगी. वहीं, सरकार 6 फीसदी राशि सब्सिडी देने में और 9 फीसदी फाइनेंस कमीशन में खर्च करेगी.

पीएम ने की तारीफ

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट भाषण के बाद पीएम मोदी ने अपने सम्बोधन में आम बजट को मिडिल क्लास को ताकत देने वाला बताया है. उन्होंने कहा कि आम बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देगा. यह भारत के किसान, गांव और गरीब को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला है. पिछले दस सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं.

उन्होंने कहा, यह बजट दलित, जनजाति और पिछड़े वर्ग को मजबूत बनाने वाला बजट है. इसे छोटे व्यापारियों को आगे बढ़ने का नया रास्ता मिलेगा. महिलाओं की आर्थिक भागीदारी भी सुनिश्चित होगी.इसमें मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर अधिक ध्यान दिया गया है. आर्थिक तरक्की को नई गति मिलेगी. देश में गरीबी खत्म हो, बजट में इसके लिए खास ध्यान रखा गया है.

पीएम मोदी ने कहा, पिछले 10 सालों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए हैं. गरीब, मिडिल क्लास को टैक्स में छूट देने का प्रावधान है. TDS के नियमों को आसान बनाया गया है. पूर्वी भारत के विकास को जोड़ा गया है. यह एक बेहतर बजट है.

Related posts

अगर बैंक में हो जाए डकैती तो आपके पैसे का क्या होगा? एक्सपर्ट से समझिए डिटेल

Uttarakhand Vidhansabha

रघुवर दास ओडिशा पहुंचे, राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले जगन्नाथ मंदिर में किए दर्शन

Uttarakhand Vidhansabha

सिर्फ पीएम किसान योजना से नहीं बनेगी बात, सरकार को करना होगा ये काम

Uttarakhand Vidhansabha