15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
बिहार

बिहार के टीचर्स को BPSC की चेतावनी… ऐसा किया तो कटेगी सैलरी

बिहार लोक सेवा आयोग ने ऐसे टीचरों के लिए चेतावनी जारी की है, जो स्कूल में आकर के अपनी अटेंडेंस लगाते हैं और स्कूल में कक्षाओं के संचालन के समय उपस्थित नहीं रहते हैं. टीचरों की तरफ से की गई इस लापरवाही के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की तरफ से ऐसा करने वाले सभी टीचरों को चेताया गया है.

मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने इस बात को स्पष्ट किया है. लोक सेवा आयोग ने नियुक्त किए गए सभी टीचरों, प्रधानाध्यापक तथा नियोजित शिक्षकों को सूचित किया जाता है कि विभाग को इस प्रकार की जानकारी प्राप्त हुयी है कि स्कूल में कुछ ऐसे टीचर हैं, जो सुबह आते हैं और उपस्थिति बनाकर वापस चले जाते हैं. फिर स्कूल से जाने के पहले फिर से स्कूल में आकर आउट होने की अटेंडेंस लगा देते हैं इसकी समस्त जानकारी विभाग को मोबाइल लोकेशन के जरिये मिलती रहती है.

वेतन काट दिए जाएंगे

आयोग ने टीचरों को सूचित किया जाता है कि इस तरह के कार्य न करें अन्यथा प्रधानाध्यापक सहित उस टीचर का एक सप्ताह का वेतन काट दिया जायेगा. वहीं एक और नोटिफिकेशन जारी करते हुए बिहार लोक सेवा आयोग ने फर्जी सूचनाओं को लेकर आगाह किया है.

आयोग के अपर सचिव सह परीक्षा नियंत्रक ने शिक्षा विभाग के एसीएस को सूचित करते हुए जारी किए गए नोटिफिकेशन में स्पष्ट किया है विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अधोहस्ताक्षरी के नाम और हस्ताक्षर से फर्जी और आवश्यक सूचनाएं फैलाई जा रही हैं.

इस मामले में गलत ढंग से उपस्थिति दर्ज करने और उनके वेतन में कटौती सम्बन्धी सूचना दी जा रही है. अतः इस सम्बन्ध में कहना है कि आयोग द्वारा कोई भी सूचना अपने वेबसाईट के माध्यम से प्रकाशित की जाती है. वर्तमान में जारी की गई सूचना अधोहस्ताक्षरी के स्तर से प्रकाशित नहीं की गयी है.

Related posts

बिहार में BJP करे NDA का नेतृत्व, बाहरी नेता बर्दाश्त नहीं… अश्विनी चौबे के बयान से बवाल

Uttarakhand Vidhansabha

सारण में हिंसा मामले में लालू यादव की बेटी रोहिणी पर FIR, राबड़ी आवास जांच करने पहुंची SIT की टीम

Uttarakhand Vidhansabha

बिहार: बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, खगड़िया में माकपा नेता की गोली मारकर हत्या

Uttarakhand Vidhansabha