सीएम पुष्कर धामी पिथौरागढ़ जिले के दो दिवसीय दौरे पर दोपहर को पिथौरागढ़ पहुंचे जहां पर देव सिंह मैदान में सहकारिता मेले का उद्घाटन करने के साथ करोडों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और सहकारी विभाग के द्वारा लगाये गये स्टालों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रदेश सरकार के द्वारा जिले में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। इससे पूर्व सीएम पुष्कर धामी ने मुनस्यारी के सीमांत गांव मिलम में सुबह आईटीबीपी जवानों और ग्रामीणों से मुलाकात भी की। इस मौके पर केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक बिशन सिंह चुफाल सहित आदि मौजूद रहे
