15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्य

मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना का हुआ शुभारंभ

योजना के तहत प्रत्येक आयु वर्ग के टॉप 25 बालक-बालिकाओं का होगा चयन।”

 

जनपद टिहरी गढ़वाल में मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना 2025- 2026 के अंतर्गत खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। योजना का मुख्य उद्देश्य पर्वतीय ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं की प्रतिभाओं को चयनित कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करना है।

 

गुरुवार को नरेंद्रनगर में जिला खेल विभाग के तत्वाधान में आयोजित चयन प्रक्रिया के पहले चरण में 8 से 9 और 9 से 10 वर्ष के बालक-बालिकाओं के ट्रायल आयोजित किए गए। सभी बालक-बालिकाओं की चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता के आधार पर किया जा रहा है। चयनित बालक- बालिकाओं को प्रतिमाह ₹1500 की प्रोत्साहित धनराशि दी जाएगी। जनपद के सभी विकासखंडों से 150 से अधिक बालक-बालिकाएं इस योजना में भाग ले रही है। पहले चरण की प्रक्रिया में हर आयु वर्ग के टॉप 25 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाएगा।

 

जिला क्रीड़ा अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना 2025-26 के तहत 8-9, 9-10, 10-11, 11-12, 12-13, 13-14 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का ट्रायल होगा।ट्रायल में चयनित बालक-बालिकाओं को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। गुरुवार को 8 से 9 और 9 से 10 आयु वर्ग का तथा शुक्रवार को 10-11 एवं 11-12 आयु वर्ग का बॉलीबॉल का ट्रायल किया गया, जबकि 26 अप्रैल को 12-13, 13-14 आयु वर्ग के बालक बालिकाओं का ट्रायल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे जनपद के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखारने के साथ ही उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा।

 

इस अवसर पर नरेंद्रनगर पहुंचे बालक- बालिकाओं के अभिभावकों ने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री उदयमान खिलाड़ी योजना की सराहना करते हुए कहा कि योजना के तहत कई गांव में छिपी युवाओं की योग्यता सामने आ रही है तथा वह अपनी उच्च प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस मौके पर बालक-बालिकाओं ने भी योजना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

Related posts

जिलाधिकारी ने ली गंगा संरक्षण की बैठक, नदियों को साफ और स्वच्छ करने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश

Uttarakhand Vidhansabha

रघुनाथ सिंह नेगी ने विभागीय अधिकारियों पर लगाया बिजली चोरी करवाने का आरोप !

Uttarakhand Vidhansabha

शहर को 5 जोन में बताकर अतिक्रमण पर चलेगा डंडा

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment