10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
टेक्नोलॉजी

खर्च कूलर का और कूलिंग AC जैसी, ये Air Cooler दिलाएंगे गर्मी से राहत

कई लोगों का एसी लगवाने का बजट नहीं होता है ऐसे में वो सोचते हैं कि गर्मी से कैसे छुटकारा पाया जाए. सोचते रहते हैं कि ऐसा कौनसा कूलर है जो एसी जैसी कूलिंग करदे, जिसके बाद एसी की कमी ही महसूस ना हो. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है यहां हम आपको बताएंगे कि आप कूलर के बजट में एसी जैसी कूलिंग कैसे हासिल कर सकते हैं और कौनसे कूलर आपको ये मजा दे सकते हैं. इन कूलर को आप ऑनलाइन किसी भी प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

EECOCOOL Bulbul कूलर

ये कूलर 75 लीटर का है जो आपके घर को कूल-कूल कर सकता है. इसमें आपको बड़े हनीकॉम्ब कूलिंग पैड मिलते हैं और ऑटो स्विंग टेक्नोलॉजी मिलती है. इससे कूलर की ठंडी हवा कमरे में चारों तरफ फैलती है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये एसी की तरह ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं करता है. इसका मतलब एसी तुलना में कूलर लगाने से आपक बिल इतना ज्यादा नहीं आता है. इस कूलर को आप अमेजन से 49 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ केवल 7,599 रुपये में खरीद सकते हैं. प्लेटफॉर्म आपको ईएमआई का ऑप्शन भी दे रहा है. अगर आप चाहें तो पूरी पेमेंट एक साथ ना करके इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.

Bajaj PX97 Torque

ये 36 लीटर का पर्सनल एयर कूलर है, प्लेटफॉर्म इस पर आपको 3 साल की वारंटी भी ऑफर कर रहा है. इसमें आपको टर्बोफैन टेक्नोलॉजी मिल रही है और 3 स्पीड कंट्रोल मिलता है. आप इसकी हवा का मोड अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं. इस कूलर को आप डिस्काउंट के साथ केवल 6,299 रुपये में खरीद सकते हैं.

HAVAI Venus Desert Cooler

ये 100 लीटर टैंक कैपेसिटी वाला कूलर है इसमें आपको 16 इंच के ब्लेड मिलते हैं. ये आपके कमरे को कूल करने में मददगार साबित होते हैं. वैसे इस कूलर की ओरिजनल कीमत 15,990 रुपये है लेकिन आप इसे डिस्काउंट के साथ केवल 9,979 रुपये में खरीद सकते हैं.

इन कूलर के अलावा भी आपको कई कूलर मिल रहे हैं जो आपके रूम टेंपरेचर को ठंडा कर देगा. इन कूलर पर आप ऑनलाइन डिस्काउंट का फायदा भी उठा सकते हैं.

Related posts

WhatsApp पर बिना इंटरनेट शेयर होंगी मूवी और फाइल्स, iPhone जैसा मजा मिलेगा

Uttarakhand Vidhansabha

12GB रैम-128GB स्टोरेज और 50MP कैमरा! लॉन्च हुआ वीवो का ये सस्ता फोन

Uttarakhand Vidhansabha

आपको इन तरीकों से लूटते हैं हैकर्स, बचने के लिए इन बातों को रखें याद

Uttarakhand Vidhansabha