Local & National News in Hindi

डीडीआरएफ की टीमें देवदूत बनकर पहुँचा रही मदद

0 66

श्री केदारनाथ धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं की परेशानियों को दूर करने में DDRF (डीडीआरएफ) की टीमे रात दिन देवदूत बनकर लोगो की मदद में लगी हैं।जहाँ लोग इस कठिन पैदल मार्ग पर स्वंय चलने के असमर्थता दिखाते हैं, तो वहीँ DDRF के जवान विकट परिस्थियो में भी अपने कंधों पर उठाकर लोगों को सहारा दे रहे हैं।

वहीँ जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दन सिंह रजवार द्वारा जानकारी दी गई कि देर शाम सेक्टर अधिकारी गौरीकुंड द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक यात्री जो कि घोडे से केदारनाथ दर्शन के बाद गौरीकुंड आ रहा था। भीमबली के समीप घोड़े का पैर फिसलने से यात्री गिर गया।जिसकारण यात्री चलने में असमर्थ है।

सूचना मिलते ही DDRF टीम जंगल चट्टी द्वारा मोके पर पहुँचकर यात्री मोहन लाल सेवाराम (उम्र 64 )निवासी राजस्थान को सहारा देकर चीरबासा हैलीपैड तक लाया गया। यहाँ से DDRF टीम गौरीकुण्ड द्वारा यात्री को बस स्टेंड गौरीकुंड पहुँचाकर स्टल वाहन में बैठाकर सोनप्रयाग भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.