नैनीताल के भीमताल में जमरानी बांध निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग उठी है..भीमताल जमरानी क्षेत्र के लोगों ने बाँध निर्माण साइड़ में प्रदर्शन किया है और स्थानीय लोगों को ही रोजगार देने की मांग रखी है..इस दौरान इन ग्रामीणों ने कहा कि उन्हौने अपनी जमीन को दिया है लिहाजा रोजगार में भी उनको प्राथमिक्ता दी जानी होगी..वहीं इन ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बांध निर्माण कर रही कम्पनी आंद्रप्रदेश और बिहार से मजूदर ला रही है और उनकी अनदेखी कर रही है…इसके साथ ही इन लोगों ने कहा है कि कई तहर के निर्माण में भी खामियां है उसको ठीक करें ताकि सरकार का पैंसे का सही इस्तेमाल हो सके। आपको बतादें कि भीमताल के जमरानी में डैम निर्माण किया जा रहा है जिससे हल्द्वानी में पानी और सिचाई की आपूर्ति होनी है वहीं आने वाले 50 सालों के लिये योजना पर काम चल रहा है..लेकिन स्थानीय लोगों को रोजगार नहीं मिलने पर अब ग्रामीण मुखर हो गए हैं।
