11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशराज्य

“जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव के कंट्रोल रूम और पंचस्थानि कार्यालय का किया औचक निरीक्षण”

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को विकास भवन स्थित पंचायत चुनाव के लिए स्थापित कंट्रोल रूम व पंचस्थानि कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने कंट्रोल रूम प्रभारी को तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी रोस्टवार लगाते हुए प्रत्येक दिन आने वाली फोन कॉल को पंजिका में अंकन करने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम में प्रत्येक दिन आने वाली शिकायतों का तुरंत अंकन करने के साथ ही सम्बंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में गलती क्षम्य नही होती है, इसलिए जो दायित्व दिए गए है उसका जिम्मेदारी से निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

उसके उपरांत जिलाधिकारी ने पंचस्थानि चुनावालय कार्यालय का निरीक्षण किया। मतदान पार्टियों के लिए विकासखंडों को भेजे जाने वाले लेखन सामाग्रियों के बस्तों की भी जानकारी ली तथा तथा चेकलिस्ट के आधार पर बस्ते में सभी लेखन सामाग्रियों को विकासखंडों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रेम प्रकाश, नोडल कंट्रोल रूम आशीष शर्मा उपस्थित रहे।

Related posts

“पूर्व सैनिक सम्मेलन में भावुक हुए मुख्यमंत्री धामी, बोले — पिताजी की यादें देती हैं हमेशा प्रेरणा”

Uttarakhand Vidhansabha

छगन भुजबल सहित ये विधायक छोड़ेंगे अजित का साथ? रोहित पवार का दावा

Uttarakhand Vidhansabha

शीतकाल के अंतिम गांव लौंग पहुंचे जिलाधिकारी, ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment