19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

नशे में धुत युवती ने बीच बाजार जमकर मचाया हंगामा… जबलपुर में व्यापारी दुकान छोड़कर भागे

जबलपुर। नशे में धुत युवती ने बीच बाजार जमकर हंगामा मचाया। वह कभी चीखती-चिल्लाती कभी नाचने लगती। यह ड्राॅमा देख रांझी के व्यापारी सहम गए और दुकान बंद कर निकल गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस टीम युवती को लेकर रांझी अस्पताल गई और मेडिकल टेस्ट कराया। मामले की जांच कराई जा रही है।

पूरा मामला मंगलवार दोपहर का है। इसका वीडियो वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई। जानकारी के अनुसार दोपहर एक युवती रांझी शराब दुकान के आस-पास टहल रही थी। अचानक वह आक्रामक हो गई और बीच बाजार सड़क पर आकर हंगामा करने लगी। लोगों के लिए यह अप्रत्याशित था, इसलिए व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दी।

युवती सड़क पर उछलते हुए चिल्लाती रही। इसका किसी ने वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन महिला पुलिस बल नहीं होने का बहाना कर काफी देर से टीम पहुंची और युवती को काबू में कर अस्पताल लेकर गई।

युवती कहां की है, अभी उसकी पहचान उजागर नहीं की गई है। स्थानीय नागरिकों का भी कहना है कि वे पहली बार ही उसे देख रहे थे, इसलिए पहचान नहीं पा रहे थे। उधर, पुलिस का दावा है कि परिवार को सूचित कर मेडिकल बाद युवती को छोड़ दिया गया है। वह किसके साथ आई थी और उसकी इस हालत के लिए कौन जिम्मेदार है, इसकी जांच कराई जा रही है।

Related posts

पेशाब पिलाया, मुंडन किया, जूते की माला और घाघरा पहनाकर घुमाया… 25 लाख नहीं देने पर क्रूरता

Uttarakhand Vidhansabha

घर की पानी की टंकी में मिली दो सगे भाइयों की लाशें, गांव में फैली सनसनी

Uttarakhand Vidhansabha

बालाघाट में पत्‍नियों से विवाद के बाद युवकों ने कीटनाशक पी लिया, अस्‍पताल में लड़ रहे मौत से जंग

Uttarakhand Vidhansabha