11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

Flipkart पर थोक में ऑर्डर देकर मोबाइल लुटते, लूट का तरीका जान सब हैरान

बिहार कीकटिहार पुलिस ने मोबाइल चोरी के एक बड़े गैंग का भंडाफोड़ किया है. गैंग से जुड़े सदस्य पहले फिल्पकार्ट से ऑनलाइन मोबाइल का ऑर्डर देते थे फिर थोक के भाव में मोबाइल आने पर उन्हें लूट लेते थे. फलका थाने की पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में कटिहार और जोगबनी का 2 बड़ा मोबाइल डीलर और एक बड़ी मोबाइल कंपनी का पूर्णिया जोन का मैनेजर है.

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि 15 अप्रैल को फलका थाना के समीप बाजार में फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस में 5 अपराधियों ने धावा बोलकर 81 कीमती मोबाइल की लूट कर ली थी. इसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए मधेपुरा जिले के रहने वाले सूरज भगत, अभिषेक कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में बड़े गैंग का खुलासा हुआ. पकड़े गए आरोपी मोबाइल डीलर के इशारों पर चोरी करते थे. इसके बाद फलका पुलिस ने इस मामले में कटिहार के एक बड़े व्यापारी राहुल सुल्तानिया के यहां छापेमारी की. उसके पास से लूट का मोबाइल भी बरामद किया.

पुलिस ने अररिया जिले के जोगबनी स्थित एक दुकान में छापेमारी की, इन दोनों जगहों से कुल 46 मोबाइल भी बरामद किए. आरोपी राहुल की मदद से जोगबनी के बड़े मोबाइल विक्रेता संजय को गिरफ्तार किया.

ऑनलाइन ऑर्डर कर देते थे लूट की वारदात को अंजाम

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस मोबाइल लूट में एक बहुत बड़ा रैकेट काम करता है, जिसमें अपराधी के साथ-साथ साइबर अपराधी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पहले ये साइबर अपराधी सीएसपी संचालक को अपने झांसे में लेते थे, फिर पैसे का लोभ देकर गरीब भोले-भाले लोगों का पैसा निकालते वक्त अंगूठे का फिंगरप्रिंट लेते थे. इसके साथ ही आधार कार्ड लेकर लेकर एक सिम कार्ड भी जनरेट कर लेते थे. उसके बाद उन लोगों के नाम से फ्लिपकार्ट से काफी महंगे-महंगे मोबाइल का थोक ऑर्डर दे देते थे, जैसे ही फिल्पकार्ट के वेयर हाउस में मोबाइल पहुंचता था. वे लोग फोन के विक्रेताओं को इसकी सूचना दे देते थे, जिसके बाद अपराधी सारे मोबाइल को लूट लेते थे.

महंगे फोन की करते थे लूट

आरोपी पहले महंगे मोबाइल को मंगाते थे. फिर उन मोबाइलों को लूटते थे. सभी मोबाइल 20 हजार की कीमत के ऊपर के होते थे. आरोपी राहुल सुल्तानिया लूटे हुए मोबाइलों को कटिहार और पूर्णिया के आसपास के दुकानदारों को फर्जी बिल बनाकर बेच देता था. वहीं संजय उन मोबाइलों को नेपाल भेज देता था. इसके मोबाइल का पता लगाना मुश्किल हो जाता था.

एक नामी कंपनी का एरिया मैनेजर भी था शामिल

वहीं इस लूटकांड में एक बड़ी मोबाइल कंपनी का एरिया मैनेजर सरोज कुमार भी शामिल था. वह दुकानों पर जाकर अपने कंपनी के मोबाइलों की जांच करता था, जिसने चोरी का मोबाइल बिकता देख वह डीलर से संपर्क कर इस धंधे में उतर गया.पुलिस ने बताया कि मैनेजर ने पूर्णियां के कई मोबाइल दुकानदारों के नाम भी बताये हैं जो इस धंधे में शामिल थे.

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तरकाशी आपदा नियंत्रण कक्ष से राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा

Uttarakhand Vidhansabha

विजय दिवस पर शहीदों को राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि, कहा – सैनिकों का योगदान अतुलनीय

Uttarakhand Vidhansabha

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर में उत्कृष्टता सम्मान समारोह में प्रतिभाओं को किया सम्मानित”

Uttarakhand Vidhansabha