19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

सपा की बागी विधायक पूजा पाल के खिलाफ FIR, जानें क्या है आरोप

समाजवादी पार्टी की बागी विधायक पूजा पाल समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शिकायत दर्ज की गई है. पूजा पाल समेत 9 लोगों पर जमीन कब्जाने का आरोप है. कोर्ट के आदेश के बाद वादी उमेश सिंह की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई है. उमेश सिंह प्रॉपर्टी डीलर हैं. वहीं, पूजा पाल चायल से विधायक हैं. वह इससे पहले इलाहाबाद की शहर पश्चिमी सीट से भी दो बार विधायक रह चुकी हैं.

पूजा पाल के साथ ही उनके भाई राहुल पाल के खिलाफ प्रयागराज के एयरपोर्ट थाने में FIR दर्ज हुई है. IPC की धारा 447 – 506 और 427 के तहत केस हुआ है. उमेश का आरोप है कि समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल, उनके भाई राहुल पाल और उसके सहयोगियों ने पीपल गांव के मौजा शाह स्थित उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया और अवैध तरीके से उसकी प्लाटिंग की गई. इस मामले में शिकायत किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई.

शिकायतकर्ता उमेश सिंह का आरोप है कि एतराज जताए जाने पर आरोपियों ने उसे अंजाम भुगतने की धमकी दी और साथ ही मारपीट की कोशिश भी की गई. इस पर उन्होंने जिला अदालत में केस दाखिल किया. कोर्ट के आदेश पर अब समाजवादी पार्टी की विधायक पूजा पाल समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

कौन हैं पूजा पाल?

पूजा पाल पूर्व विधायक राजू पाल की पत्नी हैं. राजू पाल की जनवरी 2005 में हत्या कर दी गई थी. पूजा पाल ने राज्यसभा चुनाव में सपा के खिलाफ वोट किया था. उन्होंने तब कहा था कि मैंने अपनी अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया. पूजा पाल के मुताबिक, मेरे विधायक पति की सरेआम हत्या कर दी गई. मैंने उन्हें न्याय दिलाने के लिए वर्षों तक इंतजार किया. सीएम योगी ने माफिया का अंत करके मुझे न्याय दिलाया है.

पूजा पाल की शादी 16 जनवरी 2005 को बसपा विधायक राजू पाल से हुई थी. शादी के नौ दिन बाद ही वह विधवा हो गई थीं. दरअसल, अतीक अहमद के गुर्गों ने राजू पाल को सरेआम गोलियों से भूनकर मौत के घाट उतार दिया था. राजू पाल की मौत के बाद से ही वह उनकी राजनीतिक विरासत संभालने के साथ-साथ अतीक गैंग से लोहा लेते आ रही हैं. कभी उन्होंने अतीक गैंग के सामने सरेंडर नहीं किया.

Related posts

हमारी सेल पर कोई असर नहीं… ठेले पर नाम लिखने के बाद बोले खुर्शीद

Uttarakhand Vidhansabha

‘लावारिसों का वारिस’ है UP का ये युवक… करा चुका है 1650 शवों का अंतिम संस्कार

Uttarakhand Vidhansabha

एटा: प्रधान ने BDO पर किया हमला, 36 घंटे में बुलडोजर से ढहाया आरोपी का मकान

Uttarakhand Vidhansabha