15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

अल्मोड़ा में क्रिकेट और फुटबॉल के सद्भावना मैच का आयोजन, डीएम इलेवन ने जीता क्रिकेट मैच

राज्य स्थापना की रजत जयंती उत्सव के अवसर पर अल्मोड़ा के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में क्रिकेट एवं फुटबॉल के सद्भावना मैच खेले गए।

अल्मोड़ा स्टेडियम बनाम डीएम इलेवन के बीच खेला गया क्रिकेट मैच देर शाम तक चला।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्टेडियम अल्मोड़ा की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 205 रन का बड़ा स्कोर बनाया। पंकज रौतेला ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बड़ी पारी खेली।

जवाब में उतरी डीएम इलेवन की टीम ने 17.1 ओवर में ही मैच को 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

सलामी बल्लेबाज जिलाधिकारी अंशुल सिंह के 50 गेंदों में बनाए गए शानदान शतक (101) की बदौलत डीएम इलेवन ने मैच को जीत लिया। डीएम इलेवन की तरफ से अंकित बड़ौनी ने 41 तथा गोपाल बोरा ने 40 रन की शानदार पारी खेली।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कहा कि इस तरह के मैच का उद्देश्य प्रशासन और लोगों के बीच समन्वय तथा संवाद को बेहतर बनाना है।

ऐसे आयोजनों से प्रशासन तथा लोगों के बीच विश्वास बढ़ता है तथा खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाने में भी मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में खेलों का बहुत महत्व है,

इसलिए सभी को खेलों के प्रति रुचि को बढ़ाना चाहिए तथा एक स्वस्थ समाज का निर्माण में योगदान देना चाहिए।

Related posts

उत्तराखंड डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के महाधिवेशन में सीएम धामी ने की शिरकत, मुख्य सचिव आनंद वर्धन भी रहे मौजूद

Uttarakhand Vidhansabha

वीआईपी दर्शन पर बैन, पैसे देकर दर्शन कराने वालों पर कार्रवाई

Uttarakhand Vidhansabha

आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं… नालंदा विश्वविद्यालय में बोले पीएम मोदी

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment