11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के 40 जिलों में मानव रहित एआइ चेक पोस्ट लगाएगी सरकार, खदानों का ड्रोन से होगा सर्वे

भोपाल। मध्य प्रदेश में रेत सहित खनिज के अवैध परिवहन और भंडारण को रोकने के लिए राज्य सरकार 40 जिलों में एआइ (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित चेक पोस्ट लगाएगी। यह चेक पोस्ट पूरी तरह से मानव रहित होंगे। इन सभी जिलों में 10 माह में एआइ चेक पोस्ट व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।

अवैध परिवहन की राज्य और जिला स्तरीय कमांड सेंटर से वाहनों की निगरानी की जाएगी। चेक गेट के साफ्टवेयर को ई-टीपी जारी करने वाले पोर्टल के साथ एकीकृत कर बिना रायल्टी का भुगतान कर परिवहन करने वाले वाहन मालिकों के विरुद्ध अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। सूचना प्रौद्योगिकी का प्रयोग कर खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण के लिए नई व्यवस्था लागू करने जा रही है।

इसके तहत वाहनों पर आरएफ (रेडियो फ्रीक्वेंसी) टेग लगाया जाएगा, जिससे वाहन की वैधता की जांच की जा सकेगी। वहीं, रेत सहित समस्त खदानों की जियो फेसिंग की जा रही है। इसके लिए सेटेलाइट इमेज का उपयोग किया जाएगा। जिस क्षेत्र में रेत खदानें हैं उनकी जियो फेसिंग होगी।

जिसके बाद आवंटित क्षेत्र के बारह रेत का उत्खनन नहीं किया जा सकेगा। इसी तरह उत्तर प्रदेश की तर्ज पर समस्त खनिज परिवहन करने वाले वाहनों को जीपीएस युक्त किया जाएगा और एआइ चेक पोस्ट से गुजरने पर वाहनों की जांच व निगरानी की जा सकेगी।

रेत खदानों का ड्रोन से होगा सर्वे

 

 

 

मप्र की रेत खदानों का ड्रोन सर्वे कराया जाएगा। जिस के लिए प्रारंभिक चरण में तीन रेत खदानों का ड्रोन सर्वे एक माह में आरंभ किया जाएगा। ड्रोन सर्वे के माध्यम से खदानों से उत्खनित एवं भंडारित मात्रा का आंकलन किया जा सकेगा।

 

भोपाल में बनाए जाएंगे एआइ चेक पोस्ट

 

 

 

अवैध खनिज परिवहन को रोकने के लिए भोपाल के आसपास तीन मार्गों पर तीन मानव रहित चेकपोस्ट लगाए जाएंगे। इन चेकपोस्ट को बनाने के लिए खनिज विभाग के प्रमुख सचिव निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर से अनुमति मांगी है।

पत्र में कहा गया है कि प्रदेश में खनिजों के अवैध परिवहन पर नियंत्रण के लिए अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित मानव रहित चेक गेट की स्थापना ऐसे स्थलों पर करने का प्रस्ताव है जहां से खनिजों का परिवहन करने वाले वाहनों का सर्वाधिक आवागमन होता है।

अवैध परिवहन की रोकथाम के लिए अर्टिफिशियल इंटेलीजेंस आधारित स्मार्ट सर्विलांस एंड मानिटरिंग सिस्टम को लागू करने के लिए पायलट प्रोजेक्ट के रूप में भोपाल के तीन स्थलों बंगरसिया-भोजपुर रोड, नीलबड़-रातीबड़ रोड, बेरसिया-ईंटखेड़ी रोड का चयन किया गया है।

चेक पोस्ट की स्थापना इस प्रकार की जाएगी जिससे वाहनों का आवागमन प्रभावित न हो। इस चेक पोस्ट में सड़क की चौड़ाई के बाहर दोनों ओर आयरन स्ट्रेक्चर रहेगा, जिसमें कैमरा तथा आरएफ टेग रीडर ऊचांई पर स्थापित होगा।

Related posts

लिफ्ट देने के बहाने की आदिवासी देवरानी और जेठानी से छेड़छाड़

Uttarakhand Vidhansabha

बहुचर्चित हत्‍या मामले में किस्सू तिवारी को आजीवन कारावास की सजा

Uttarakhand Vidhansabha

मुरैना में गोकशी करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने मकानों पर चलाया बुलडोजर

Uttarakhand Vidhansabha