19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशराज्य

स्वास्थ्य मंत्री मस्त, जनता त्रस्त” – अस्पतालों की बदहाली पर जन संघर्ष मोर्चा का फूटा गुस्सा

विकासनगर, 05 अगस्त। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की गिरती हालत और अस्पतालों में मौतों के सिलसिले पर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पर तीखा हमला बोला है।

पत्रकारों से बातचीत में नेगी ने कहा कि—

"राज्य के अस्पताल राम भरोसे चल रहे हैं, मंत्री जी मस्त हैं और जनता त्रस्त।"

लगातार हो रही मौतों, इलाज की कमी, लापरवाही और बदइंतजामी ने आम जनता को झकझोर कर रख दिया है। लेकिन, इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री की चुप्पी और उदासीनता बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

लगातार मौतें, पर कोई जवाबदेही नहीं

नेगी ने बताया कि बीते कुछ ही दिनों में दो गर्भवती महिलाओं की मौत, एक फौजी के बेटे की इलाज के अभाव में मौत, और ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोगों को समुचित इलाज नहीं मिल पाया। उन्होंने कहा कि “ये तो वे घटनाएं हैं जो अखबारों की सुर्खियां बनीं, जबकि ऐसे अनगिनत मामले दबा दिए जाते हैं। क्या इन मौतों का जिम्मेदार कोई नहीं?”

"बड़े अस्पताल बन चुके हैं लूटपाट केंद्र"

नेगी ने कहा कि प्रदेश के कई बड़े अस्पतालों की हालत यह हो गई है कि वे इलाज के नाम पर खुले लूटपाट के केंद्र बन चुके हैं। मरीज घंटों लाइन में खड़े रहते हैं, अल्ट्रासाउंड, एमआरआई जैसी जांचें कराने में जान पर बन आती है। आयुष्मान योजना के नाम पर भी आम मरीज को बगैर सिफारिश ICU या वेंटिलेटर नहीं मिल रहा। सरकारी अस्पतालों में मरीजों के बैठने तक की समुचित व्यवस्था नहीं है, इलाज की बात तो दूर की कौड़ी बन गई है।

"स्वास्थ्य मंत्री जनता से मुंह मोड़ चुके हैं"

मोर्चा अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि—

स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग क्यों नहीं हो रही?

अस्तालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों नहीं बढ़ाया जा रहा?

डॉक्टरों और स्टाफ की जवाबदेही तय क्यों नहीं की जा रही?

“मंत्री जी संगठन की राजनीति और व्यक्तिगत प्रचार में व्यस्त हैं, पर मरीजों की मौत उनके एजेंडे में नहीं है।”

मोर्चा की चेतावनी: “अब होगा जन-प्रहार”

नेगी ने तीखे लहजे में कहा कि यदि शीघ्र ही स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो मोर्चा प्रदेशव्यापी जनआंदोलन छेड़ेगा और मंत्री जी का “जीना हराम कर देगा”।

“अब केवल ज्ञापन और बयानबाज़ी नहीं, मोर्चा दो-दो हाथ करेगा।”

पत्रकार वार्ता में मोर्चा के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रवीण शर्मा ‘पिन्नी’ एवं भीम सिंह बिष्ट भी उपस्थित थे।

Related posts

अखनूर बस हादसे के बाद JKRTC का एक्शन, 6 कर्मचारी निलंबि

Uttarakhand Vidhansabha

‘स्पाइवेयर’ अटैक के बाद वेणुगोपाल ने PM मोदी को क्यों कहा Thanks? जानें पूरा मामला

Uttarakhand Vidhansabha

बंगाल में BJP कार्यकर्ता को उतारा मौत के घाट, हाल ही में भाजपा में हुए थे शामिल

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment