10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
बिहार

शेखपुरा में गर्मी का तांडव, कोई क्लास में-कोई बाहर तो कोई रिक्शे में गिरी, 50 से ज्यादा छात्राएं बेहोश

बिहार के शेखपुरा जिले के एक सरकारी स्कूल में भीषण गर्मी से 50 से ज्यादा छात्राएं बेहोश हो गईं. छात्राओं की तबीयत बिगड़ने से स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. बेहोश बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को फोन किया गया. काफी देर तक जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो निजी वाहनों से सभी छात्राओं को सदर अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही से नाराज लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया.

बिहार में गर्मी का मौसम चरम पर है. भीषण गर्मी ने कहर बरपा रखा है. राज्य के कई जिलों में तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. झुलसा देने वाली गर्मी में राज्य के स्कूल खुले हुए हैं. जिससे छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. गर्मी के प्रकोप से बुधवार की सुबह अरियरी प्रखंड के मनकौल मध्य विद्यालय में अचानक छात्राएं बेहोश होकर गिर पड़ी.

अचानक बेहोश होकर गिरने लगीं छात्राएं

घटना के बारे में स्कूल के हेड मास्टर सुरेश प्रसाद ने बताया कि प्रार्थना के बाद जब बच्चे क्लास में पढ़ रहे थे, तभी 8 वीं कक्षा की छात्रा रागिनी, काजल, स्नेहा, जुली कुमारी समेत दर्जनों बच्चे का एक-एक कर बेहोश होकर गिरने लगे. बच्चों के बेहोश होने पर स्कूल में अफरा-तफरी मच गई. टीचरों और स्टाफ ने बच्चों को पंखे से हवा किया और इलेक्ट्रोल मिलाकर पानी पिलाया. बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया. सूचना के बावजूद भी जब एंबुलेंस नहीं पहुंची तो सभी बच्चों को निजी वाहन से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया. अस्पताल के डॉक्टर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि अभी जिले में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिसकी वजह से सभी बच्चों को डिहाइड्रेशन की समस्या हो गई थी. बच्चों का इलाज किया जा रहा है.

बिहार के 5 शहरों का तापमान 45 डिग्री से ऊपर

बिहार में इन दिनों गर्मी अपने प्रचंड रुप में हैं. कई शहर भीषण गर्मी से तप रहे हैं. राज्य के 5 शहर का तापमान 45 डिग्री से ऊपर पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, औरंगाबाद का तापमान 47.7 डिग्री, डेहरी 47 डिग्री, अरवल 46.9 डिग्री, गया 46.8 डिग्री और बक्सर का तामपान 46.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं राजधानी पटना का तापमान 42.8 डिग्री रहा.

Related posts

नीतीश कुमार ने विधानसभा में खोया आपा, आरजेडी की महिला विधायक पर भड़के

Uttarakhand Vidhansabha

बिहार में बढ़ा बदमाशों का आतंक, दिनदहाड़े मारी दो वकीलों को गोली

Uttarakhand Vidhansabha

‘बहन को मेरा पति, मां को मेरा ससुर भगा ले गया, अब मैं कहां जाऊं…’, रो-रोकर महिला ने पुलिस को बताई आपबीती

Uttarakhand Vidhansabha