15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तरप्रदेश

यूपी में गर्मी का सितम… पारा 44 के पार, बाराबंकी में दरोगा सहित चार की मौत

उत्तर भारत समेत यूपी में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. आशंका है कि मिर्जापुर के बाद अब राज्य के बाराबंकी जिले में एक जून को चार लोगों की मौत गर्मी से हो गई, हालांकि, अभी इनके मरने का कारण गर्मी है, इस बाद की पुष्टि नहीं हुई है. मरने वालों में दरोगा समेत तीन और लोग शामिल हैं. रामनगर में पीआरवी दरोगा एक किलोमीटर तक पैदल चले. पैदल चलने के कारण उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई. आनन-फानन में दरोगा को अस्पताल ले जाया गया, जहां अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

एक युवक बाराबंकी रेलवे स्टेशन के बाहर था और पैदल चल रहा था. पैदल चलने के दौरान वह अचानक से मुंह के बल नीचे गिर गया. जब लोगों ने उसके पास आकर देखा तो वह कुछ बोल नहीं रहा था. युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सामान लेकर जाते हुए गिरा शख्स

बिशुनपुर में शख्स कंधे पर कुछ सामान लेकर जा रहा था. अचानकर वह गिरा और बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. मौत के बाद अभी शख्स की शिनाख्त नहीं की जा सकी है. हैदरगढ़ में बछरवा के कनवा गांव में युवक धूप में पैदल जा रहा था. वह अचानक गिर गया. सभी लोग जब उसके पास पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक के घरवालों को सूचना के बाद शव दे दिया गया है.

पूरे उत्तर भारत में गर्मी का सितम जारी है. लोग बीमार पड़ने से बचने के लिए कई तरह के इंतजाम कर रहे हैं. लोग घर से बाहर निकलने के लिए कपड़े और छाते का सहारा ले रहे हैं. डॉक्टरों ने भी गर्मी से बचाव के लिए बहुत से उपाय बता रहे हैं, जिनमें काफी देर तक रखे हुए खाने को न खाने की सलाह दी है.

Related posts

पकड़े गए 150 ‘कटियाबाज’… रात में तार फंसा चलाते थे AC, बिजली चोरी की खुली पोल

Uttarakhand Vidhansabha

हिंदू बच्चे को मुस्लिम दंपती को बेचा… हरदोई के क्लिनिक में मासूमों का सौदा, डॉक्टर के जुर्म की कहानी

Uttarakhand Vidhansabha

AMU कैंपस में ताबड़तोड़ फायरिंग, दो कर्मचारियों को लगी गोली, पकड़े गए बंदूकबाज

Uttarakhand Vidhansabha