बड़ी खबर उत्तरकाशी से है जहां हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने जोशियाडा क्षेत्र में मांस से भरी एक यूटीलीटी को पकड़ा है हिन्दू संगठनों से जुड़े लोगों का आरोप है कि नगरपालिका के नियमों के खिलाफ यह मास यहां लाया गया है ओर मांस पूरी तरह से सड गया है जिसके कारण स्थानीय लोगों को गम्भीर बिमारियां होने की संभावना है ओर यह मांस यही पर काटा गया है जो कि गंगा को प्रदूषित कर रहा है जिसको लेकर थाने में जमकर हंगामा हुआ वहीं फुड सेफ्टी अधिकारी ने संमवन्धित मीट बिक्रेता के खिलाफ नोटिस जारी किया है
