19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

अस्पताल की लिफ्ट तीसरी मंजिल से गिरी, चार लोग हुए हादसे का शिकार

इन दिनों लिफ्ट हादसों की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. राजस्थान के झुंझुनूं में हुए लिफ्ट हादसे के बाद अब मध्य प्रदेश के इंदौर से भी ऐसी ही खबर सामने आई है. यहां लिफ्ट हादसा हो गया, जिसमें चार लोग घायल हुए हैं. यहां महू के प्राइवेट अस्पताल में तीसरी मंजिल से लिफ्ट गिर गई. लिफ्ट में चार लोग सवार थे. सभी इस हादसे में घायल हो गए. घटना रविवार देर रात 10 बजे हुई है. घटना में घायल अर्जुन गुर्जर ने बताया कि वे लोग अस्पताल में भर्ती अपने परिजन से मिलने आए थे.

सभी भात खेड़ी स्खेत्र के रहने वाले हैं. रात 10 बजे करीब अर्जुन गुर्जर, राधे गुर्जर, अर्जुन पथारिया और 15 वर्षीय कुलदीप गुर्जर तीसरी मंजिल से लिफ्ट में नीचे जाने के लिए चढ़े. तभी अचानक लिफ्ट गिर गई. जिसमें चारों लोग घायल हो गए. सभी का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है.

राजस्थान के झुंझुनूं में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) की कोलिहान खदान है. यहां 14 मई को इस खदान में एक हादसा हुआ. रात के 8:30 बज रहे थे. कोलिहान खदान में लगभग 150 मजदूर काम कर रहे थे. 15 अधिकारी खदान में से लिफ्ट से ऊपर आ रहे थे. तभी लिफ्ट की चेन टूट गई और 1785 फीट नीचे गिर गई. लिफ्ट में सवार 15 अधिकारी फंस गए. अगले दिन उनका रेस्क्यू किया गया. लेकिन 15 में से एक अधिकारी की रेस्क्यू के दौरान मौत हो गई.

इससे पहले भी लिफ्ट हादसे के कई मामले सामने आ चुके हैं. कुछ समय पहले नोएडा के हाईराइज ऑफिस के बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 5 लोग घायल हो गए थे. घटना के बाद आनन-फानन में लोगों ने 5 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना सेक्टर 125 स्थित रिवर साइट टावर की है. यहां काम करने वाले 7 लोग काम पूरा करने के बाद घर जाने के लिए निकले थे. इसके बाद वो 8वें फ्लोर के लिफ्ट में सवार हो गए. मगर, लिफ्ट में सवार होते ही अचानक 8वें फ्लोर से लिफ्ट गिर गई.

उससे पहले ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 137 में लिफ्ट हादसे में एक महिला की मौत हो गई थी. 8वें फ्लोर पर जाने के दौरान तार टूटने से अचानक लिफ्ट नीचे आ गिरी और 70 वर्षीय महिला की मौत हो गई. विशेषज्ञों का कहना है कि अलग-अलग मामलों में लिफ्ट हादसे के कारण अलग-अलग हो सकते हैं.

क्यों गिरती है या फंस जाती है लिफ्ट?

विशेषज्ञों का कहना है, लिफ्ट के ब्रेकडाउन होने के कई कारण हो सकते हैं. पहला, दरवाजों का ठीक से बंद या न खुलना, लिफ्ट की डिजाइन में खामी होना जिसके कारण इसका ठीक से काम न करना और तीसरा समय-समय पर इसका मेंटिनेंस न होना. हालांकि, ज्यादातर मामलों में लिफ्ट हादसे की वजह मेंटिनेंस का न होना रहती है.

Related posts

मनचलों की प्रताड़ना से परेशान महिला ने की आत्महत्या, जांघ पर लिखे 3 लोगों के नाम

Uttarakhand Vidhansabha

उज्‍जैन में 21 जुलाई से होगा अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव, कलाकारों से प्रविष्टियां आमंत्रित

Uttarakhand Vidhansabha

प्रतिबंधित मोरटक्का पुल पर वाहनों से वसूले जा रहे थे दो से ढाई हजार रुपए, दो पुलिसकर्मी निलंबित

Uttarakhand Vidhansabha