19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

इंदौर के निवासियों के लिए जरूरी सूचना, जलकर और संपत्तिकर दरों में 15 साल बाद बदलाव की तैयारी

इंदौर। इंदौर नगर निगम ने संपत्तिकर, जलकर और कचरा संग्रहण शुल्क बढ़ाने की तैयारी कर ली है। इन दरों में 15 वर्ष बाद बदलाव होने जा रहा है। जलकर की वर्तमान दर 200 रुपये को बढ़ाकर 300 रुपये प्रतिमाह किया जाएगा, जबकि संपत्तिकर में 2 रुपये प्रति वर्गफीट की बढ़ोतरी की जा रही है। कचरे के कलेक्‍शन शुल्क को लेकर भी नया फार्मूला तैयार किया जा रहा है। हाल ही में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में टैक्स की दरों में बदलाव को लेकर चर्चा भी हुई है। हालांकि इंदौर के विधायक बढ़ोतरी के विरोध में हैं।

जलकर की दर में 100 रुपये बढ़ेंगे

  • वर्तमान में नगर निगम जलकर के रूप में 200 रुपये प्रतिमाह वसूल रहा है।
  • इस कर की राशि को अब बढ़ाकर 300 रुपये कर दिए जाने की तैयारी है।
  • इस इजाफ के पीछे इंदौर नगर निगम की तरफ से एक तर्क दिया जा रहा है।
  • निगम जलूद से नर्मदा का जल इंदौर लाने पर वसूली जा रही रकम से कई गुना ज्यादा राशि खर्च रहा है।

15 साल पहले हुआ था आखिरी बदलाव

  • जल कर में अंतिम बदलाव करीब 15 वर्ष पहले किया गया था।
  • इन वर्षों में बिजली और अन्य खर्चों में बढ़ोतरी हो चुकी है।
  • इसी तरह संपत्तिकर में दो रुपये प्रति वर्गफुट की बढ़ोतरी होना है।
  • यह बदलाव भी 15 वर्ष बाद किया जा रहा है।
  • हाल ही में नगर निगम ने कालोनियों के रेट जोन में बदलाव कर संपत्तिकर में बढ़ोतरी की थी।

मल्टियों में रहने वालों पर लगाम कसने की तैयारी

कचरा संग्रहण शुल्क में बढ़ोतरी के लिए निगम नए फार्मूले पर काम कर रहा है। वर्तमान में बहुमंजिला में रहने वाले कई परिवार कचरा संग्रहण शुल्क नहीं चुकाते हैं। ऐसे परिवारों पर लगाम कसने की तैयारी की जा रही है। निगम कचरा संग्रहण शुल्क में 10 प्रतिशत से 100 फीसद तक की बढ़ोतरी कर सकता है।

Related posts

पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने बालाघाट पुलिस पर लगाए फर्जी एनकाउंटर के आरोप

Uttarakhand Vidhansabha

छात्रा ने की CM हेल्पलाइन पर शिकायत… गुस्साए आरोपी ने गाड़ी से मारी टक्कर

Uttarakhand Vidhansabha

भोपाल में मतगणना के लिए 700 अधिकारी-कर्मचारियों को किया जाएगा प्रशिक्षित

Uttarakhand Vidhansabha