8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्ड

फिलिस्तीन: खान यूनुस शहर में इजराइल का लंबा ऑपरेशन, 170 की मौत, सड़क पर आए हजारों लोग

गाजा और इजराइल के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. गाजा और इजराइल के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से युद्ध चल रहा है. फिलिस्तीन के शहर खान यूनुस में सोमवार से इजराइली सेना का ऑपरेशन चल रहा है, जिसके बाद शनिवार को गाजा की सिविल डिफेंस एजेंसी ने जानकारी दी कि फिलिस्तीन के शहर खान यूनुस में चल रहे इजराइली सेना के ऑपरेशन में अब तक 170 लोगों की मौत हो गई हैं और कई लोग घायल हैं.

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने बताया, खान यूनुस क्षेत्र में इजरायली सेना का ऑपरेशन शुरू होने के बाद से लगभग 170 लोग शहीद हो गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं. साथ ही प्रवक्ता ने बताया कि हजारों लोग इजराइली ऑपरेशन के चलते खान यूनुस शहर को छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं. यूएन (United Nations) ने जानकारी दी कि अब तक खान यूनुस शहर में ऑपरेशन शुरू होने के बाद से 1 लाख 80 हजार लोग शहर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

लाखों लोग शहर छोड़ने को मजबूर

सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि यह सारे लोग अपनी जान बचाने के लिए कहां जाएंगे? उन्होंने कहा खान यूनुस में लाखों लोग सड़कों पर रहने को मजबूर हैं. बासल ने कहा कहीं जाने के लिए या जान बचाने के लिए उन के पास कोई विकल्प नहीं बचा है.

शहर में बुनियादी चीजें तक नहीं मौजूद

इससे पहले सेना ने शनिवार को खान यूनुस शहर में ऑपरेशन के दौरान लोगों को शहर छोड़ने के निर्देश दिए थे. बासल ने बताया कि इजराइली सेना की तरफ से दिए गए शहर छोड़ने के आदेशों के चलते शहर में सहायता कार्यों में काफी मुश्किल का सामना हो रहा है. पूरे फिलिस्तीन में हालात काफी खराब हो गए हैं. साफ पीने का पानी तक नहीं है और लोगों की बुनियादी जरूरत तक पूरी नहीं हो पा रही है.

क्यों किया सेना ने ऑपरेशन

इजराइली सेना ने खान यूनुस पर किए अपने ऑपरेशन की वजह बताते हुए कहा, इजराइल को गुरुवार को खान यूनुस क्षेत्र से पांच सैनिकों के शव बरामद किए, जिसके बाद सेना ने शहर पर ऑपरेशन लॉन्च कर दिया. इजराइली सेना ने कहा कि जिस समय पिछले साल 7 अक्टूबर को हमाल और इजराइल के बीच जंग शुरू हुआ था उसी समय हमास के हमलों के दौरान यह पांच सैनिक मारे गए थे और उनके शवों को गाजा ले जाया गया था. शनिवार को, इजराइल ने खान यूनुस के लोगों को अल-मवासी की तरफ जाने के आदेश दिए थे.

Related posts

चमोली के तत्वावधान में जिला अस्पताल गोपेश्वर,में आयोजित विशेष मानसिक हेल्थ दिव्यांग शिविर आयोजित गया

Uttarakhand Vidhansabha

मालन पुल सहित 07 योजनाओ का मुख्यमंत्री ने किया वर्चुअल लोकार्पण

Uttarakhand Vidhansabha

पौड़ी नगर पालिका द्वारा स्थानीय जनता की सुविधा के लिए लगाई गई सिटी बसों पर उठे सवाल….

Uttarakhand Vidhansabha