15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

राजभवन में प्रशासनिक सम्मेलन में राज्यपाल व मुख्यमंत्री की संयुक्त उपस्थिति..

आज राजभवन में आयोजित प्रशासनिक अधिकारी सम्मेलन के एक कार्यक्रम में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रतिभाग किया।

सम्मेलन में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित राज्य के सभी वरिष्ठ एवं युवा भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी उपस्थित रहे।

अपने संबोधन में राज्यपाल ने कहा कि विकसित उत्तराखण्ड के निर्माण में प्रत्येक अधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उत्तराखण्ड के समग्र विकास और जनहित की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सभी अधिकारी अपनी सक्रिय और जिम्मेदार भागीदारी सुनिश्चित करें।

राज्यपाल ने अधिकारियों द्वारा प्रदेश के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी अधिकारी जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने और राज्य की प्रगति को नई दिशा देने के लिए उल्लेखनीय कार्य कर रहे हैं। जनसेवा की भावना, कार्य संस्कृति और प्रशासनिक दक्षता ही उत्तराखण्ड को नए आयामों तक ले जाएगी।

राज्यपाल ने कहा कि विकसित उत्तराखण्ड के लक्ष्य को साकार करने के लिए सभी को एक टीम की भावना, सामूहिक संकल्प, पारदर्शिता, नवाचार एवं सेवा के प्रति समर्पण के साथ आगे बढ़ना होगा। टीमवर्क ही प्रगति की सबसे बड़ी शक्ति है,

और यही भावना हमें निश्चित रूप से नए अग्रणी राज्यों में शामिल करेगी। कार्यक्रम के उपरांत राज्यपाल द्वारा समस्त अधिकारियों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया।

Related posts

हरियाणा में चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, बेटी श्रुति के साथ BJP में शामिल हुईं किरण चौधरी

Uttarakhand Vidhansabha

सतपुली में अवैध हॉट मिक्स प्लांट सीज, खनन विभाग की कार्रवाई जारी

Uttarakhand Vidhansabha

“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के मेले का किया शुभारंभ”

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment