11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
लाइफ स्टाइल

ग्लोइंग स्किन के लिए किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं गुलाब जल, जानें यहां

सर्दी हो या गर्मी लगभग हर मौसम में हम स्किन की तमाम समस्याओं को दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल जरूर करते हैं. गुलाब जल से न सिर्फ स्किन से संबंधित समस्याएं दूर होती हैं बल्कि इसके रोजाना इस्तेमाल से स्किन ग्लोइंग भी बनती है. ये आपकी स्किन को एकदम से फ्रेश बना देती है. वैसे तो रिफ्रेशिंग स्किन के लिए आपको मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट मिल जाएंगे लेकिन इसके बावजूद गुलाब जल को सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. देखा जाए तो गुलाब जल एक तरह का नेचुरल प्रोडक्ट है जिसकी मदद से स्किन को हेल्दी रखा जा सकता है. वहीं गुलाब जल को इस्तेमाल करने के सबके अपने तरीके हैं. कोई इसे टोनिंग के लिए इस्तेमाल करता है तो कोई फेस मास्क में इसे मिलाकर लगाता है. वहीं कुछ लोग स्किन को क्लीन करने के लिए भी गुलाब जल का इस्तेमाल करते हैं.

गुलाब जल को इस्तेमाल करने के जितने तरीके हैं उतने ही इसके फायदे भी हैं. आप कई तरीकों से गुलाब जल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं. अलग अलग तरीके के अपने अलग फायदे हैं. आइए जानते हैं किन तरीकों से आप गुलाब जल का इस्तेमाल कर सकते हैं और क्या हैं इसके फायदे.

किन तरीकों से कर सकते हैं गुलाब जल का इस्तेमाल?

गुलाब जल से बनाएं टोनर

आप गुलाब की ताजा पंखुड़ियों से चेहरे के लिए रिफ्रेशिंग टोनर तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको गुलाब की पंखुड़ियों को पानी में उबालना है. जब ये ठंडा हो जाए तो इसे छानकर आप फ्रिज में स्टोर कर लें. अब आप किसी भी समय इस हाइड्रेटिंग और रिफ्रेशिंग टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मेकअप रिमूव करने के लिए करें इस्तेमाल

मेकअप रिमूव करने के लिए वैसे तो मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट मिल जाएंगे, लेकिन इन प्रोडक्ट्स को बनाने में कई तरह की हानिकारक केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है. इसकी जगह आप गुलाब जल की मदद से भी मेकअप साफ कर सकती हैं. ये मेकअप को साफ करने के साथ साथ आपकी स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा.

फेस पैक में मिलाकर लगाएं

आप मुल्तानी मिट्टी और चंदन पाउडर के साथ गुलाब जल मिलाकर ग्लोइंग स्किन के लिए फेस पैक तैयार कर सकती हैं. ये आपकी त्वचा को डीप क्लीन करने में मदद करेगा. इसके साथ साथ गुलाब जल आपकी स्किन को मुलायम रखते हुए अंदर से कुदरती रंग निखारने में मददगार साबित होगा.

Related posts

जिम में एक्सरसाइज के दौरान की ये 5 गलतियां सेहत पर पड़ सकती हैं भारी, एक्सपर्ट से जानें

Uttarakhand Vidhansabha

जिद्दी डैंड्रफ को कम करने के लिए काफी असरदार हैं ये 5 चीजें

Uttarakhand Vidhansabha

Weight Loss Tips : वेट लॉस करने के लिए नाश्ते में क्या खाएं? एक्सपर्ट से जानें

Uttarakhand Vidhansabha