ITBP स्टेडियम सीमा द्वार, देहरादून में सेवा संकल्प (धारिणी) फाउंडेशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय माल्टा महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विभिन्न जिलों से आए कृषकों से मुलाकात कर संवाद किया।


इस अवसर पर उपस्थित लोगों के साथ माल्टा और नींबू की खटाई का स्वाद लिया। उत्तराखण्ड में माल्टा उत्पादन की व्यापक संभावनाओं को देखते हुए हमारी सरकार ने ‘माल्टा मिशन’ शुरू करने की घोषणा की है,

जिससे उत्पादन, विपणन और मूल्य संवर्धन को नई गति मिलेगी। इस पहल से पर्वतीय किसानों की आय बढ़ेगी और स्थानीय फलों को राष्ट्रीय पहचान मिलेगी।

