8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
खेल

खिलाड़ियों की खिलाड़ी हैं मनु भाकर, पीवी सिंधु की मदद के लिए ये काम भी किया

पेरिस ओलंपिक के बीच मनु भाकर का नाम बढ़चढ़ कर गूंज रहा है. इसकी वजह है उनकी पिस्टल से निकली गोली से मिले दो मेडल. पेरिस ओलंपिक में भारत ने 2 ब्रॉन्ज जीते हैं और उन दोनों ही कामयाबियों में मनु भाकर का हाथ है. लेकिन, ये तो बात हुई उस मनु भाकर की जो खिलाड़ी है. लेकिन, हम यहां मनु भाकर की उस तेवर के बारे में बताने जो खिलाड़ी नहीं बल्कि खिलाड़ियों की खिलाड़ी है.

पेरिस में अब तक जीते मेडल के बाद मनु भाकर ने स्पोर्ट्स स्टार को दिए इंटरव्यू में जो खुलासा किया, उससे उनके खिलाड़ियों के खिलाड़ी वाली छवि का पता चलता है. मनु भाकर ने जो बताया वो हैरान करने वाला लगा पर जिन हालातों में उन्होंने वैसा किया वो सही भी था.

पीवी सिंधु की मदद के लिए बनाया फेक अकाउंट

मनु भाकर ने जो खुलासा किया वो भारत की बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु की मदद करने से जुड़ा रहा. भाकर ने बताया कि कैसे जब सिंधु ट्रोल हो रही थीं तो उन्होंने उनकी मदद की थी. मनु भाकर के मुताबिक उन्होंने पीवी सिंधु की मदद करने के लिए तब फेक ऑनलाइन अकाउंट बनाया था.

वैसे लगता है कि मनु भाकर से मिली इस मदद का पीवी सिंधु को भी पहले नहीं पता था. उन्हें भी तभी पता चला जब मनु भाकर ने उसका खुलासा किया. पता चलने पर पीवी सिंधु ने रिएक्ट भी किया साथ ही मनु भाकर को दो ओलंपिक मेडल वाले क्लब से जुड़ने के लिए बधाई भी दी.

मनु भाकर ने ओलंपिक में रचा इतिहास

ओलंपिक के इतिहास में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर आजाद भारत की तीसरी भारतीय एथलीट हैं. उनसे पहले सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने भी ऐसा किया था. हालांकि, एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीतने वाली मनु भाकर आजाद हिंदुस्तान की पहली खिलाड़ी हैं.

Related posts

टीम इंडिया से हटने के बाद राहुल द्रविड़ अब बन सकते हैं इस टीम के हेड कोच, KKR से जुड़ने की संभावना खत्म

Uttarakhand Vidhansabha

बाबर आजम समेत पूरी टीम जाएगी जेल? भारत से हार के बाद पाकिस्तान में दर्ज हुआ देशद्रोह का केस

Uttarakhand Vidhansabha

7880 दिन और 991 विकेट, ऐतिहासिक आंकड़ों के साथ खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर

Uttarakhand Vidhansabha