15.6 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

अग्निवीर भर्ती में 9500 में से 50 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी ग्वालियर-चंबल अंचल के

ग्वालियर। भारतीय सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट 2 अगस्त से 12 अगस्त के बीच होगा। ग्वालियर के दिव्यांग खेल स्टेडियम में आयोजित होने वाली शारीरिक परीक्षा में प्रदेश के 10 जिलों के 9500 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें 50 प्रतिशत से ज्यादा अभ्यर्थी ग्वालियर और चंबल अंचल के तीन जिलों के ही हैं।

10 दिन तक चलेगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

सबसे पहले अग्निवीर जनरल ड्यूटी के अभ्यर्थियों की परीक्षा होगी। इसके बाद अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट, अग्निवीर टेक्नीकल, अग्निवीर नर्सिंग असिस्टेंट सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए शारीरिक परीक्षा होगी। दस दिन तक चलने वाली शारीरिक परीक्षा में 9500 अभ्यर्थी शामिल होने जा रहे हैं।

10 जिलों के युवा इसमें भाग लेंगे

इसमें ग्वालियर और चंबल अंचल सहित प्रदेश के 10 जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे। 9500 में से भिंड के 2 हजार, मुरैना के 2500 और ग्वालियर के ही 1 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अलावा अलग-अलग जिलों से 100 से 800 तक अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में शामिल होंगे।

रात में ही मैदान में एंट्री हो जाएगी शुरू

इसके चलते सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है। यहां रात में ही अभ्यर्थियों की एंट्री शुरू हो जाएगी। इसके चलते भारी वाहनों को डायवर्ट करने की प्लानिंग पुलिस कर रही है। 25 जुलाई के बाद बैठक भी होगी। जिसमें कलेक्टर, एसपी, सेना के अधिकारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल होंगे।

Related posts

एसआई ने शराब दुकान के खिलाफ कार्रवाई करने से किया साफ इंकार, एएसआई के आदेश को किया अनदेखा, वीडियो वायरल

Uttarakhand Vidhansabha

भोपाल में धरना-प्रदर्शन के नाम पर नहीं चलेगी मनमानी, पुतला जलाने के लिए भी लेनी होगी अनुमति

Uttarakhand Vidhansabha

हिजाब, सूर्य नमस्कार और अब गुरु पूर्णिमा… MP सरकार के एक फैसले से क्यों मचा है बवाल?

Uttarakhand Vidhansabha