19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्यस्वास्थ्य

सीएम धामी के आश्वासन पर चौखुटिया में आंदोलन स्थगित, स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी नई गति

चौखुटिया में उपजिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण को लेकर चल रहा आंदोलन आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हुई वीडियो वार्ता के उपरांत स्थगित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने आंदोलनकारियों के समक्ष सभी प्रमुख बिंदुओं पर सकारात्मक व ठोस आश्वासन दिए, जिसके फलस्वरूप आंदोलनकारियों ने आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि उपजिला चिकित्सालय हेतु आवश्यक टोकन मनी 20 दिन के भीतर जारी कर दी जाएगी, जिससे अस्पताल से संबंधित सभी प्रक्रियाएँ तीव्र गति से आगे बढ़ सकेंगी। उन्होंने यह भी बताया कि विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के लिए विभागीय स्तर पर कार्रवाई प्रगति पर है तथा 03 दिसंबर को साक्षात्कार प्रस्तावित हैं । इसके तहत प्राथमिकता के आधार पर नियुक्तियां की जाएंगी ।

इस बीच, क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से टेलीमेडिसिन सेवा प्रारम्भ हो चुकी है, जिससे मरीजों को तत्काल परामर्श का लाभ मिल रहा है। अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे मशीन, ईसीजी आदि की सुविधा सहित अन्य आवश्यक सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं। साथ ही, विशेषज्ञ डॉक्टर क्रमवार रूप से सेवाएँ दे रहे हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलनी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चौखुटिया क्षेत्र का सर्वांगीण विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है तथा जनता की सभी जायज़ मांगों को धरातल पर उतारने के लिए विभागीय स्तर पर निरंतर कार्रवाई की जा रही है। आश्वासन के पश्चात आंदोलनकारियों द्वारा मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। वीडियो वार्ता के दौरान आंदोलनकारियों के प्रतिनिधि भुवन कठायत, अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सुनील कुमार राज एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

“कौशल विकास को मिलेगा नया आयाम: मुख्य सचिव ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश”

Uttarakhand Vidhansabha

क्या अग्निवीर को नहीं दिया जाता शहीद का दर्जा? राहुल गांधी के सवाल का राजनाथ ने ये दिया जवाब

Uttarakhand Vidhansabha

हल्द्वानी शहर की दो सड़कों का नाम परिवर्तन, नवाबी रोड बना, अटल पथ

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment