19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

पिता-पुत्र के हत्‍यारे मुकुल ने सरेंडर करने के बाद बताई हत्‍या की वजह

जबलपुर। रेलवे की सिविल लाइंस की मिलेनियम कॉलोनी में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपित मुकुल सिंह ने गुरुवार की आधी रात को थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के बाद मुकुल ने हत्‍या की वजह बताई। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि मुकुल सिंह ने सिविल लाइन थाने में पहुंचकर खुद को सरेंडर किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पूछताछ की जा रही है।

देर रात थाने पहुंचा, खुद बताया कि मैंने किया था मर्डर

 

दो दिन पहले ही मुकुल के साथ भागी नाबालिग को पुलिस ने हरिद्वार से पकड़ा था। उस वक्त मुकुल पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। जबलपुर पुलिस नाबालिग लड़की को लेकर जबलपुर आ गई थी। इसी दौरान मुकुल ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात थाने पहुंचा और खुद बताया कि मैंने मर्डर किया था। 15 मार्च को मिलेनियम कालोनी निवासी राजकुमार विश्वकर्मा और उसके बेटे तनिष्क की हत्या की थी।

 

साथ रहे, लेकिन पुलिस के हाथ दोनों ही नहीं लगे थे

मिलेनियम कॉलोनी में रहने वाले जबलपुर रेल मंडल के हेड क्लर्क राजकुमार विश्वकर्मा (52) और उनके बेटे तनिष्क (9) की 14 और 15 मार्च की दरमियानी रात हत्या कर दी गई थी। कॉलोनी के ही रेलवे अधिकारी के बेटे मुकुल को नामजद किया गया था। तब से वह फरार था। जो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं उससे सामने आया था कि राजकुमार की नाबालिग बेटी भी मुकुल के साथ रहे। लेकिन पुलिस के हाथ दोनों ही नहीं लगे थे।

 

मुकुल और नाबालिग ने पूरी तरह से हुलिया बदल लिया था

 

पुलिस के अनुसार मुकुल और नाबालिग ने पूरी तरह से हुलिया बदल लिया था। प्रारंभिक पूछताछ में मुकुल ने पुलिस को बताया कि राजकुमार ने नाबालिग बेटी से रेप के मामले में मुकुल को जेल भिजवाया था, उसी समय से उसने बदला लेने की ठान ली थी। मुकुल कुछ दिनों बाद जमानत पर जेल से बाहर आ गया। कुछ दिन तो मुकुल शांत रहा, फिर उसने नाबालिग से संपर्क किया। एक दो बार कॉलोनी में गार्ड ने मुकुल और नाबालिग लड़की के घूमने पर आपत्ति जताई तो उसने अपने पिता के अधिकारी होने का रसूख बताते हुए चुप करवा दिया।

 

राजकुमार के सिर पर हमला कर तनिष्क को भी मौत के घाट उतार दिया

 

मुकुल नाबालिग से मिलकर उसके पिता के बारे में जानकारी जुटा रहा था। उसने हत्या से जुड़ी सारी तैयारी पहले ही कर ली थी। 15 मार्च को जब राजकुमार रसोई में खाना पका रहे थे उसी वक्त मुकुल चुपके से घर में दाखिल हुआ और धारदार हथियार से राजकुमार के सिर पर हमला कर दिया था। राजकुमार की चींख सुनकर तनिष्क रसोई में पहुंचा तो आरोपित ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से नाबालिग और आरोपित फरार हो गए थे।

Related posts

जहर खाने से विवाहित की मौत, पति बोला- दर्दनिवारक दवा के धोखे में निगल ली थी सल्फास की गोली

Uttarakhand Vidhansabha

शनिवार को यह उड़ान न तो मुंबई जाएगी और न ही आएगी

Uttarakhand Vidhansabha

इकहरा गांव में पदस्थ महिला पटवारी से ग्रामीण ने की अभद्रता, दस्तावेज फाड़े

Uttarakhand Vidhansabha