19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशराज्य

नगर निगम देहरादून ने डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण के लिए चालकों को वितरित किए मोबाइल फोन…

नगर निगम देहरादून द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, उत्तरदायी एवं तकनीकी रूप से सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज निगम के संग्रहण वाहनों के चालकों को मोबाइल फोन वितरित किए गए।

इस अवसर पर मेयर सौरभ थपलियाल एवं नगर आयुक्त श्रीमती नमामी बंसल (आईएएस) की गरिमामयी उपस्थिति में मोबाइल फोन का वितरण किया गया। इस मौके पर मेयर ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहन को एक मोबाइल फोन प्रदान किया गया है, जिससे वाहन चालक सीधे नागरिकों, वार्ड पार्षदों तथा संबंधित अधिकारियों से संपर्क स्थापित कर सकें। यह पहल न केवल शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु संचार व्यवस्था को सुदृढ़ बनाएगी, बल्कि नागरिकों और निगम की सेवा इकाइयों के बीच की दूरी को भी कम करेगी।

बता दे कि इस योजना के प्रथम चरण में आज कुल 40 मोबाइल फोन वितरित किए गए, जिससे 25 वार्डों की गाड़ियाँ लाभान्वित हुई हैं। यह वितरण पूरी तरह से नगर निगम देहरादून द्वारा स्वयं के खर्च पर किया गया है। आगामी चरणों में कुल 234 मोबाइल फोन वितरित किए जाने हैं, जिससे नगर निगम के समस्त 100 वार्डों को शामिल किया जाएगा।

Related posts

मुख्य सचिव ने ली मंडल रेल प्रबंधक मुरादाबाद एवं इज्जतनगर के साथ बैठक

Uttarakhand Vidhansabha

CISF-BSF में पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी कॉन्स्टेबल पद आरक्षित, गृह मंत्रालय का बड़ा ऐलान

Uttarakhand Vidhansabha

पौड़ी में गुलदार का आतंक जारी, ग्रामीणों में आक्रोश

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment