19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

NEET-UG 2024: सीजेआई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली टीम 8 जुलाई को करेगी सुनवाई

नीट-यूजी पेपर लीक मामला सुप्रीम कोर्ट में जा चुका है. देश की सबसे बड़ी अदालत पर लाखों छात्रों, अभिभावकों की नजर लगी हुई है. सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई चंद्रचूड़ के नेतृत्व वाली तीन सदस्यीय बेंच में पूरे मामले पर अब 8 जुलाई को सुनवाई होने वाली है. नीट-यूजी पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में अभी तक 24 याचिकाएं सूचीबद्ध की गई हैं. ये सभी याचिकाएं अलग अलग किस्म की हैं. इनमें कोचिंग सेंटर, परीक्षा देने वाले छात्र और संगठन हैं, जिनकी ओर से अदालत की निगरानी में केंद्रीय एजेंसी या फिर एसआईटी गठित कर जांच कराने की मांग की गई है.

इसके साथ ही कई याचिकाओं में परीक्षा रद्द करने की भी मांग की गई है. वहीं कुछ याचिकाओं में यह निर्णय लेने का जिम्मा सबसे बड़ी अदालत पर छोड़ दिया गया है. इसके अलावा एनटीए की भूमिका को लेकर अलग से जांच की मांग भी की गई है और पेपर लीक में शामिल उसके अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा चलाकर सजा दिलाने की गुजारिश भी याचिकाकर्ताओं ने की है.

3 सदस्यीय बेंच करेगी मामले की सुनवाई

अगले 8 जुलाई को मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली जो बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी उनमें जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा शामिल रहेंगे. नीट-यूजी पेपर लीक को लेकर केंद्र सरकार और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस किया जा चुका है. पूरे मामले में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. संसद में हंगामा, सड़कों पर प्रदर्शन हो रहा है.

Related posts

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में जनप्रतिनिधियों ने की शिष्टाचार भेंट

Uttarakhand Vidhansabha

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गैर-प्रकाष्ठ वन उपज व हर्बल-एरोमा टूरिज्म परियोजना की समीक्षा बैठक

Uttarakhand Vidhansabha

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण की गृह मंत्री अमित शाह से शिष्टाचार भेंट, उत्तराखण्ड की सांस्कृतिक विरासत पर हुई सार्थक चर्चा

Uttarakhand Vidhansabha