19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

अब एक और दो जून को जबलपुर से परवेल के बीच चलेगी गरीब रथ

जबलपुर। यात्रियों की सुविधाओं की अनदेखी करते हुए ट्रेनों को रद करने का सिलसिल जारी है। इस बीच जबलपुर से मुंबई जाने वाली गरीब रथ को एक और दो जून को रद करने का निर्णय लिया गया था, अब इस ट्रेन को फिर बहाल कर दिया है।

ट्रेन अब जबलपुर-परवेल-जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी

 

दरअसल रेल प्रशासन द्वारा मध्य रेलवे में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस में अधोसंरचना निर्माण कार्य के चलते गरीब रथ एक्सप्रेस दोनों दिशाओं में एक-एक ट्रिप के लिए निरस्त करने का निर्णय लिया गया था। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर अब जबलपुर-सीएसएमटी-जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस की सेवा बहाल रहेगी। हालांकि इसके गंतव्य स्टेशन में बदलाव किया गया है। अतः यह ट्रेन अब जबलपुर-पनवेल-जबलपुर के मध्य चलाई जाएगी।

 

गरीबरथ एक्सप्रेस एक जून को जबलपुर से परवेल तक जाएगी

गाड़ी संख्या 12187 जबलपुर- सीएसएमटी गरीबरथ एक्सप्रेस एक जून को जबलपुर से परवेल तक जाएगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 12188 सीएसएमटी– जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस दो जून को परवेल से जबलपुर तक आएगी। यानि अब यह ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की बजाय परवेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होगी।

Related posts

गो रक्षा के लिए सड़क पर उतरे हिंदू संगठन, कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर किया प्रदर्शन

Uttarakhand Vidhansabha

कोलकाता विश्‍वविद्यालय में हमलाकर भागे दो आरोपितों को सतना से पश्चिम बंगाल ले गई पुलिस

Uttarakhand Vidhansabha

इंदौर में योग कक्षा के दौरान स्‍टेज पर डांस करते समय सेवानिवृत्‍त फौजी की मौत, हाथ में था तिरंगा, लोग बजा रहे थे तालियां

Uttarakhand Vidhansabha