देहरादून में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन करने के साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आई मुस्लिम महिलाओं ने प्रदेश में यूसीसी लागू करने के लिए आभार भी व्यक्त किया।

आदरणीय प्रधानमंत्री Narendra Modi जी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी वर्गों को समान अधिकार प्रदान करने के लिए प्रदेश में समान नागरिक संहिता को लागू किया गया है।


हमारा प्रयास सभी वर्गों के छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा प्रदान करना है। इसी उद्देश्य से प्रदेश में नया अल्पसंख्यक शिक्षा कानून भी लाया गया है। यह कानून उत्तराखंड के सभी अल्पसंख्यक समुदायों को शिक्षा के क्षेत्र में समान अवसर और संवैधानिक अधिकार प्रदान करेगा।


