19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

‘मंत्रालय के बारे में समझना होगा…’, कार्यभार संभालने के बाद बोले केरल से बीजेपी सांसद सुरेश गोपी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से विभागों का बंटवारा किए जाने के बाद अब मंत्री मंत्रालय का कार्यभार संभालने में जुटे हैं. अधिकतर मंत्रियों ने मंगलवार को अपने-अपने मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया. इनमें केरल से बीजेपी के इकलौते सांसद सुरेश गोपी ने भी पर्यटन मंत्रालय में राज्य (MoS) के रूप कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालने के बाद सुरेश गोपी ने कहा कि मंत्रालय के बारे में समझना होगा.

सुरेश गोपी ने कहा कि यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. इसलिए मुझे उन संभावनाओं को देखना होगा जिनकी प्रधानमंत्री आशा कर रहे हैं. भारत में उभरती पेट्रोलियम प्रणालियों का अध्ययन करने के बाद शायद मैं अपना योगदान देने में सक्षम हो पाऊंगा. अपने विचारों को खुलकर रखें. उन्होंने त्रिशूर के लोगों का धन्यवाद भी किया और कहा कि आपने मुझे यह अवसर दिया है.

जीत को 7 सालों का मेहनत बताया था

चुनाव परिणाम के दिन चार जून को जीत हासिल करने के बाद सुरेश गोपी ने कहा था कि वह निराश थे, लेकिन अब उन्हें खुशी है. उन्होंने कहा था कि त्रिशूर की सीट पर उन्हें जो चीज बहुत असंभव लग रही थी वो अब शानदार ढंग से संभव हो गई है. हमारी जीत केवल 62 दिनों की चुनाव प्रचार अभियान की बात नहीं थी, यह पिछले 7 सालों से किए जा रहे मेहनत का नतीजा है.

एम्स की जताई थी ईच्छा

तब उन्होंने कहा था कि मैं समग्र रूप से केरल के लिए काम करता हूं. त्रिशूर के लिए अगर मुझे सबसे पहले किसी चीज को चुनना होगा तो मैं एम्स को चुनूंगा. सुरेश गोपी के अलावा, वरिष्ठ भाजपा नेता जॉर्ज कुरियन को भी रविवार को राज्य मंत्री के रूप में मंत्रिपरिषद में शामिल किया गया. उन्हें अल्पसंख्यक मामले, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी विभाग आवंटित किए गए.

नाराजगी की खबरों का किया खंडन

अभिनेता से नेता बने सुरेश गोपी ने सोमवार को मीडिया में आई उन खबरों को पूरी तरह से गलत बताते हुए खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि वह नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से हटने की कोशिश कर रहे हैं. फेसबुक पर एक पोस्ट में गोपी ने कहा कि मोदी सरकार की मंत्रिपरिषद में शामिल होना और केरल के लोगों का प्रतिनिधित्व करना उनके लिए गर्व की बात है.

Related posts

राजभवन में प्रशासनिक सम्मेलन में राज्यपाल व मुख्यमंत्री की संयुक्त उपस्थिति..

Uttarakhand Vidhansabha

बच्ची को पीटने वाली टीचर पर कार्यवाही न होने पर चौकी पहुंचे विधायक

Uttarakhand Vidhansabha

कार्तिक स्वामी मंदिर में दक्षिण भारत के शिवाचार्यो द्वारा 108 बालमपुरी शंखों की पूजा और हवन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Uttarakhand Vidhansabha