10.8 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
देश

कल 25वां विजय दिवस, कारगिल जाएंगे पीएम मोदी, जानें क्या है कार्यक्रम?

कल यानी 26 जुलाई को 25वां कारगिल विजय दिवस है. देश भर में इस दिन शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. इसी दिन साल 1999 में भारतीय सेना के जांबाज जवानों ने पाकिस्तानी के खिलाफ फतह पाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मौके पर कल कारगिल का दौरा करेंगे.

25वें कारगिल विजय दिवस पर प्रधान मंत्री मोदी सुबह करीब 9:20 बजे कारगिल युद्ध स्मारक का दौरा करेंगे. और दुश्मनों से मुकाबला करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुरों को श्रद्धांजलि देंगे.

शिंकुन ला सुरंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान शिंकुन ला सुरंग प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे. यह परियोजना 4.1 किमी लंबी है. इसके तैयार होने पर लेह को हर मौसम में कनेक्टिविटी मिल सकेगी. इसका निर्माण निमू – पदुम – दारचा रोड पर करीब 15,800 फीट की ऊंचाई पर किया जाना है. यह प्रोजेक्ट जब पूरा हो जाएगा तब यह दुनिया की सबसे ऊंची सुरंग होगी.

शिंकुन ला सुरंग तैयार होने से हमारे सुरक्षा बलों को भी काफी मदद मिलेगी. इससे हमारे सशस्त्र बलों और उपकरणों की तेज और सक्षम आवाजाही हो सकेगी. इसके बनने से लद्दाख में भी आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी.

जरा याद करो कुर्बानी

भारत और पाकिस्तान के बीच कारगिल की जंग 60 दिनों तक चली थी. पाकिस्तानी सेना चुपके से कारगिल की पहाड़ियों पर चढ़ आई थी. पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में कारगिल की 15 हजार फीट ऊंची चोटियों पर कब्जा कर लिया था. लेकिन भारतीय जवानों ने अदम्य साहस दिखाते हुए पाकिस्तानी सैनिकों के कब्जे से कारगिल को मुक्त कराया.

कारगिल युद्ध में 500 से ज्यादा भारतीय सैनिकों की याद में यहां एक स्मारक बनाया गया है. यह भारतीय जवानों को समर्पित है. यहां अमर ज्योति और वीर गति प्राप्त करने वाले सैनिकों के शिलालेख तथा प्रतिमाएं हैं.

Related posts

नैनीताल के भीमताल में जमरानी बांध निर्माण में स्थानीय लोगों को रोजगार की मांग उठी

Uttarakhand Vidhansabha

कार्तिकेय भगवान ने किए बदरीनाथ धाम दर्शन, एंव बसुधारा में स्नान

Uttarakhand Vidhansabha

AIIMS से डिस्चार्ज हुए भारत रत्न लालकृष्ण आडवाणी, कल रात हुए थे एडमिट

Uttarakhand Vidhansabha