19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
मध्यप्रदेश

महाकाल की दूसरी सवारी में 350 जवानों का पुलिस बैंड देगा प्रस्तुति

उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप इस वर्ष भगवान महाकाल की सवारियों में धर्म व संस्कृति का अनूठा समागम देखने को मिल रहा है। 22 जुलाई को निकली पहली सवारी में आदिवासी कलाकारों के दल ने मनोरम प्रस्तुति दी। इसी प्रकार 29 जुलाई को निकलने वाली भगवान महाकाल की दूसरी सवारी में 350 जवानों का पुलिस बैंड प्रस्तुति देगा।

5 अगस्त को निकलने वाली तीसरी सवारी में एक हजार डमरू वादक शिव प्रिय वाद्य यंत्र की प्रस्तुति देंगे। शिप्रा के दत्त अखाड़ा घाट पर भारतीय संस्कृति के पारंपरिक वाद्ययंत्रों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।

पुलिस बैंड उज्जैन आएगा

श्रावण-भादौ मास में निकलने वाली भगवान महाकाल की सवारियों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने संबंधी बैठक में बुधवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने उक्त जानकारी दी। दूसरी सवारी में प्रस्तुति देने के लिए भोपाल पीएचक्यू से 350 जवानों का विशेष पुलिस बैंड उज्जैन आएगा।

बताया जाता है पुलिस बैंड शिप्रा तट पर पूजन के समय दत्तअखाड़ा घाट पर भी विशेष प्रस्तुति देगा। दूसरी सवारी में जनजातीय दल के कलाकार भी शामिल होंगे। आने वाली सवारियों में नासिक व काशी से आए कलाकार प्रस्तुति देंगे। सवारी में श्रद्धालुओं की सुविधा तथा भीड़ नियंत्रण के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।

सवारी में डीजे के उपयोग को प्रतिबंधित करें

बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए की हरसिद्धि पाल सहित बाबा महाकाल की सवारी के प्रमुख पाइंट्स पर और बेहतर व्यवस्थाएं की जाए। सवारी में सम्मिलित होने वाली मंडलियों को ताकीद किया जाए कि ढोल, मंजीरे, डमरू इत्यादि परंपरागत वाद्य यंत्रों के अतिरिक्त डीजे आदि का उपयोग न करें। नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थलों पर लगाई गई, एलईडी के माध्यम से सुचारू रूप से सवारी का लाइव प्रसारण किया जाए।

होटल व यात्रीगृहों का औचक निरीक्षण किया जाए

श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आ रहे हैं। भगवान महाकाल का जलाभिषेक करने आने वाले कावड़ यात्रियों की संख्या भी अधिक है। ऐसे में कावड़ यात्रियों के विश्राम आदि की बेहतर व्यवस्था की जाए। वहीं होटल, यात्रीगृह आदि का औचक निरीक्षण किया जाए। यात्रियों से अधिक किराया वसूलने वाले होटल व यात्रीगृह संचालकों पर प्रभावी कार्रवाई होना चाहिए।

Related posts

देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी को उत्तर प्रदेश से मिली जान से मारने की धमकी

Uttarakhand Vidhansabha

जबलपुर में वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

Uttarakhand Vidhansabha

मतगणना की तैयारी पूरी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, कैमरे से हो रही निगरानी

Uttarakhand Vidhansabha