जहां एक तरफ संपूर्ण उत्तराखंड प्रदेश में बीते साल 2022 की तारीख 2 दिसंबर को घटित हुए चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर धामी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का लगातार दिन प्रतिदिन अब भी विरोध प्रदर्शन जारी है जिसके चलते जगह-जगह से अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच कराने की मांग उठ रही है तो वहीं अब दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा भी कांग्रेस पार्टी का जगह-जगह पुतला दहन किया जा रहा है उसी तर्ज पर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर नगर से भी एक खबर सामने निकल कर आ रही है जहां आज नगर के सुभाष चौक पर काशीपुर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल सिंह के नेतृत्व में दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का पुतला दहन किया और कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद जोरदार नारों के साथ पार्टी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जिसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज पाल सिंह ने मीडिया से रूबरू होकर कांग्रेस पार्टी पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक षड्यंत्र के तहत अंकिता भंडारी हत्याकांड के जरिए प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने इस मामले में पूरी ईमानदारी से गहनता के साथ काम किया उसी का परिणाम है कि जो बिटिया के बलात्कारी थे वो आज उम्र कैद की सजा में है और हमारी सरकार ने भी आहवान किया है कि इसके बावजूद भी हम भी चाहते हैं कि अंकिता भंडारी हत्याकांड से सम्बन्धित कोई साक्ष्य या प्रमाण किसी के पास है तो वह सरकार या न्यायालय को उपलब्ध कराए जिसकी जो संभव हो जांच कराने को सरकार तैयार है
https://youtu.be/Nzp6YKlDjPI?si=d083j9ysjLeuEDQA
