8.9 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डमुख्य समाचारराज्य

मतदाता सूचीयों में सुधार हेतु विशेष अभियान शुरू

जनपद रुद्रप्रयाग में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची में त्रुटिहीन व सुधार कराने के उद्देश्य से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। आगामी 01 मार्च से 15 मार्च 2025 तक जनपद में मतदाता सूची सुधार हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।

बताते चलें कि आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी) को विस्तृत कार्य योजना के साथ ही मतदाता सूची की जांच और सुधार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस विशेष अभियान की जानकारी ग्राम पंचायत स्तर तक पहुँचाने के लिए सम्बन्धित बीएलओ एवं अन्य व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी डॉ जीएस खाती ने बताया कि मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अपडेट करने का अभियान 15 मार्च 2025 तक चलेगा, जिसमें पात्र मतदाताओं को अपने नाम जुड़वाने, संशोधन कराने और त्रुटियों को सुधारने का मौका मिलेगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं। साथ ही सुनिश्चित करें कि उनका नाम सही तरीके से मतदाता सूची में दर्ज हो।

https://youtu.be/pShSwSbD3DQ?si=YHvOcGavpkg-_2Hg

Related posts

“उत्तराखंड में ₹1 लाख करोड़ की ग्राउंडिंग सेरेमनी की तैयारियां तेज, मुख्यमंत्री धामी ने दिए निर्देश”

Uttarakhand Vidhansabha

डीएम ने जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के दिये निर्देश

Uttarakhand Vidhansabha

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में ‘मेरी योजना’ पोर्टल और पुस्तिका का किया शुभारंभ”

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment