11.1 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
व्यापार

शेयर बाजार ने फिर पकड़ी रफ्तार, तोड़े सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स 78,000 अंकों के पार

शेयर बाजार ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और ​नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी ने नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है. जहां सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 78 हजार अंकों के पार चला गया है. वहीं दूसरी ओर निफ्टी 23,700 अंकों के पार पहुंच गया है. वास्तव में बैंकिंग सेक्टर में तेजी आने की वजह से शेयर बाजार में इजाफा देखने को मिल रहा है. निफ्टी में एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर एसबीआई के शेयरों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. टेक शेयरों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. जिसमें लार्सन एंड टुब्रो, टेक महिंद्रा और इंफोसिस शामिल हैं.

सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

शेयर बाजार ने एक बार फिर से रिकॉर्ड बना दिया है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 675 अंकों की तेजी के साथ 78,016.04 अंकों पर पहुंच गया. वैसे दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर सेंसेक्स 620 अंकों की तेजी के साथ 77,960.95 अंकों पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स मंगलवार को 77,529.19 अंकों पर ओपन हुआ था.

वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. आंकड़ों के अनुसार निफ्टी कारोबारी सत्र के दौरान पहली बार 23,710.45 अंकों के साथ लाइफ टाइम हाई पर पहुंच गई. वैसे आज निफ्टी में 172.6 अंकों तक की तेजी देखपने को मिली है. सेम टाइम पर निफ्टी 151 अंकों की तेजी के साथ 23,688.45 अंकों पर कारोबार कर रही है.

Related posts

3400 रुपए सस्ता हुआ गोल्ड, चांदी ने भी बनाया गिरावट का नया रिकॉर्ड

Uttarakhand Vidhansabha

बारिश के बीच महंगाई का करंट, टमाटर सौ रुपये तो आलू- प्याज के दाम भी आसमान पर

Uttarakhand Vidhansabha

तंबाकू खाने और उसे बेचने वाले सावधान! ये नियम ना मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Uttarakhand Vidhansabha