19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
उत्तराखण्डदेशमुख्य समाचारराज्य

अंकिता हत्याकांड: वीआईपी का नाम उजागर करने व सीबीआई जांच की मांग को लेकर पौड़ी में UKD का जोरदार प्रदर्शन

अंकिता हत्याकांड में वीआईपी का नाम उजागर करने और मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) ने मंडल मुख्यालय पौड़ी में रैली निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंकिता को न्याय दिलाने की मांग उठाई। इस दौरान उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय उपाध्यक्ष आशुतोष नेगी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड को मौजूदा सरकार लगातार कलंकित करने का काम कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पूरे देश में अंकिता को न्याय दिलाने के लिए आंदोलन चल रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार अपने चहेतों को बचाने में लगी हुई है। नेगी ने कहा कि अंकिता को न्याय मिलना सिर्फ एक परिवार का मुद्दा नहीं है, बल्कि इसका सीधा संबंध पहाड़ की बेटियों की सुरक्षा से है। जब तक अंकिता को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक बेटियां सुरक्षित नहीं हो सकतीं। वहीं UKD की नेत्री संतोष भंडारी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल प्रदेशभर में अलग-अलग स्थानों पर अंकिता को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का जनसमर्थन मिल रहा है, उससे साफ है कि सीबीआई जांच की मांग और मजबूत होगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द सीबीआई जांच नहीं हुई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

Related posts

उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी बोले – अवैध निर्माण या अवैध प्लॉटिंग नहीं की जाएगी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त…

Uttarakhand Vidhansabha

पौड़ी में नशे में धुत शिक्षक का वीडियो वायरल, जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

Uttarakhand Vidhansabha

चंबा के मसीह अस्पताल में छह दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ

Uttarakhand Vidhansabha

Leave a Comment