19.3 C
Dehradun, IN
January 15, 2026
Home | Uttarakhand Vidhansabha Local and National News in Hindi
राज्य

कोटा कोचिंग सेंटर में IIT की तैयारी करने वाले छात्र ने किया सुसाइड

राजस्थान के कोटा से सुसाइड की आने वाली खबरें परेशान करने वाली हैं. यहां एक और कोचिंग स्टूडेंट के सुसाइड का मामला सामने आया है. शनिवार देर रात बिहार के मोतिहारी जिले के रहने वाले कोचिग छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. घरवालों को जब छात्र के सुसाइड की सूचना मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है.

छात्र करीब 2 साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की प्रतियोगी परीक्षा जे ईई की तैयारी कर रहा था. छात्र के सुसाइड की सूचना मिलते ही महावीर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

नहीं मिला कोई सुसाइड नोट

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र महावीर नगर इलाके में करीब 2 साल से एक पीजी में रह रहा था. फिलहाल, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के बारे में पीजी संचालक से जानकारी ली है. वहीं छात्र के घरवालों ने पुलिस ने सूचना कर दी गई. घरवालों के आने के बाद युवक के शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया जाएगा. महावीर नगर थाना अधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि घटना को लेकर घरवालों को सूचना कर दी गई है. मौके से कोई नोट पुलिस को फिलहाल नहीं मिला है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

हैरान करने वाली बात है कि पुलिस को पहली जांच में मामला सुसाइड का लग रहा है, लेकिन छात्र के कमरे से किसी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. ऐसे में छात्र के घरवालों को भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनके बेटे ने सुसाइड कर लिया है.

नहीं बंद हो रहा सुसाइड का गेम

कुछ समय पहले कोटा जहां छात्रों की सफलताओं का सेंटर हुआ करता था वह अब सुसाइड हब बनता नजर आ रहा है. आए दिन कोटा से सुसाइड की खबरें छात्रों, उनके परिवारवालों और आने वाले समय में कोटा में तैयारी करने के लिए जाने वाले छात्रों के लिए बड़ी समस्या है.

Related posts

केदारनाथ धाम मे नाच गाना करके पवित्रता भंग करने वालों पर हुआ अभियोग पंजीकृत

Uttarakhand Vidhansabha

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में छात्रों को किया संबोधित, कहा — शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी नहीं, बल्कि चरित्र और राष्ट्र निर्माण है

Uttarakhand Vidhansabha

मुख्यमंत्री धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतें सुनीं

Uttarakhand Vidhansabha